बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. अक्षय कुमार आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अक्षय के बर्थडे पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उर्फ 'मिसेज फनी बोन्स' ने उन्हें खास अंदाज में एक खास अंदाज में विश किया है.
Happy birthday to my best friend,kindest man in the world, a great dad with the best'dancey face'& jeez all that hotness on top of it all:) pic.twitter.com/uRIe2nEvU0
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 9, 2017