Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: जब रणवीर सिंह ने करिश्मा कपूर के साथ किया ‘सरकाय लेयो खटिया…’

Video: जब रणवीर सिंह ने करिश्मा कपूर के साथ किया ‘सरकाय लेयो खटिया…’

सरकाय लियो खटिया... गोविंदा और करिश्मा कपूर का ये गाना तो आपने पहले कई बार सुना होगा. राजा बाबू फिल्म का यह गाना आज भी लोगों जुबां पर रहता है. अब तो बॉलीवुड के बाजीराव यानि रणवीर सिंह इस गाने पर गोविंदा स्टाइल में झूमते हुए नजर आए हैं.

Advertisement
  • September 9, 2017 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सरकाय लियो खटिया… गोविंदा और करिश्मा कपूर का ये गाना तो आपने पहले कई बार सुना होगा. राजा बाबू फिल्म का यह गाना आज भी लोगों जुबां पर रहता है. अब तो बॉलीवुड के बाजीराव यानि रणवीर सिंह इस गाने पर गोविंदा स्टाइल में झूमते हुए नजर आए हैं. 
 
रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अजूबो-गरीब स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब रणवीर सिंह एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह गोविंदा स्टाइल में सरकाय लियो खटिया… पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. 
 
 

YOLO SO LOLO #timepass @therealkarismakapoor @govinda_herono1

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. रणवीर ने इंस्टा पर दो एक के बाद एक दो वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में तो वो अकेले खटिया पर सरकाय लियो खटिया… गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में उनके साथ करिश्मा कपूर भी नजर आ रही है.
 

इस वीडियो में करिश्मा और रणवीर दोनों इस गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि रियल में इस गाने में भी गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर ही थी. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वो रणवीर जल्द ही पद्मावती में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं.

Tags

Advertisement