मुंबई. हाल में ही सोनी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 8 शुरू हुआ है. शो के सीजन 8 में गणितज्ञ और गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने शुक्रवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से रूबरू हुए. आंनद कुमार ने 25 लाख रुपये जीते.
आनंद कुमार का शिक्षा में दिए गए अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें विशेष रूप से आमांत्रित किया गया था. इस मौके पर आंनद कुमार ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपने संघर्ष की कहानी बयां की.
आंनद ने बताया कि वो गली में घुम घुमकर पापड़ बेचा करते थे. इसके बाद ही गरीब बच्चों को पढ़ाने का आइडिया दिमाग में आया. मां ने कहा कि बच्चों के लिए खाना बनाएंगे, भाई ने कहा कि मैनेजमेंट देखेंगे. इसके बाद ही पूरे परिवार ने बच्चों को पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया.
अमिताभ बच्चन के पूछे जाने के बाद बताया कि मैं बच्चों को खेल खेल में पढ़ाता हूं. शो के दौरान सुपर 30 के छात्र अनिरुद्ध और अनूप कुमार ने भी उनकी मदद की. आनंद कुमार ने शो में बताया कि मुझे यहां हॉट सीट पर बैठकर बहुत अच्छा लग रहा है.
बता दें आंनद कुमार को शो में एक सेलिब्रटी के तौर पर इनवाइट किया गया था. इतना ही नहीं आनंद कुमार पर बायोपिक बनाई जा रही है. फेमस मैथमेटेशियन आनंद से फिल्म के लिए निर्देशक विकास बहल और प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने संपर्क किया है. जुलाई में उनकी एक मीटिंग होनी है. इस फिल्म का नाम भी सुपर 30 रखा गया है.