Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कॉल फॉर फन’ ट्रेलर: फटाफट पैसे बनाने का मजेदार तरीका बताने आ रहे हैं ये 9 स्टार

‘कॉल फॉर फन’ ट्रेलर: फटाफट पैसे बनाने का मजेदार तरीका बताने आ रहे हैं ये 9 स्टार

कॉमेडी फिल्म 'कॉल फॉर फन' दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए तैयार है. फिल्म 'कॉल फॉर फन' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान की फिल्म शेफ, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'अक्सर-2' और फिल्म 'जूली-2' से से टकराने वाली है.

Advertisement
  • September 7, 2017 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कॉमेडी फिल्म ‘कॉल फॉर फन’ दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए तैयार है. फिल्म ‘कॉल फॉर फन’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान की फिल्म शेफ, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘अक्सर-2’ और फिल्म ‘जूली-2’ से से टकराने वाली है. 
 
फेक कॉल से कैसे पैसे बनाए जाते हैं, यूथ से कैसे गरमागरम बातें कर पैसे कमाए जाते हैं इस बात को फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म में फोन सेक्स टॉक, कॉमेडी और लाफ्टर का तड़का देखने को मिलेगा. 
 
दो मिनट से से अधिक के ट्रेलर में यंगस्टर के ग्रुप को वैसे नंबर को डायल करते देख सकते हैं कि कैसे वो मजा के लिए कॉल गर्ल से बात करते हैं. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
 
इस फिल्म को फिल्मक्यूस्ट के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म के स्क्रीप्ट राइटर, डायरेक्टर और को प्रोड्यूसर जनक तोपरानी है. इस फिल्म में नये सितारे देखने को मिलेंगे. फिल्म में जान खान, शुभांगी मेहरोत्रा, चारु असोपा, प्रशांत कनौजिया, आशीष गड़े, प्रियंका आर्या, स्वागता नाईक, प्रसाद शिखड़े और लिनेश फैन्से हैं. 
 
ट्रेलर-
 

Tags

Advertisement