Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: किम कार्दशियन ने पेड़ पर चढ़ते हुए खिंचवाई न्यूड तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Photo: किम कार्दशियन ने पेड़ पर चढ़ते हुए खिंचवाई न्यूड तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन हमेशा अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर किम की ऐसी फोटो सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल इस बार किम ने अपनी न्यूड तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
  • September 7, 2017 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन हमेशा अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर किम की ऐसी फोटो सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल इस बार किम ने अपनी न्यूड तस्वीर शेयर की है.
 
किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम  पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में किम बिना कपड़ों के यानि न्यूड नजर आ रही हैं. किम ने जो तस्वीर की है उसमें वो एकदम न्यूड होकर एक पेड़ पर चढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
 
 
हालांकि किम की इस तस्वीर को थोड़ा एडिट करके पोस्ट किया गया है, लेकिन किम कार्दशियन की यह तस्वीर बेहद बोल्ड है. इस नेकेड तस्वीर में किम कार्दशियन पेड़ पर चढ़ते हुए केवल पैरों में बूट यानि शूज पहने हुए नजर आ रही हैं.
 
 

So honored to have been photographed by Mert and Marcus for their book new book! 20 years in the making! It’s out Sept 7th #mertandmarcus @mertalas @macpiggott #taschen

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

किम कार्दशियन अपनी इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. यूजर किम की इस न्यूड तस्वीर पर की भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने उनका मजाक भी बनाया. एक ने तो उनकी तस्वीर पर चुटकी लेते हुए एक पेड़ पर हाथी को लटका हुआ दिखाते फोटो शेयर की है. 

Tags

Advertisement