Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर कीकू शारदा ने इस खास अंदाज में उड़ाई राम रहीम की खिल्ली

एक बार फिर कीकू शारदा ने इस खास अंदाज में उड़ाई राम रहीम की खिल्ली

राम रहीम की वजह से कॉमेडियन स्टार कीकू शारदा को कभी जेल जाना पड़ा था. लगता है कीकू शारदा अब राम रहीम से अपना बदला ले रहे हैं. राम रहीम को 20 साल की सजा मिलने के थोड़े ही दिन बाद कीकू ने राम रहीम का मजाक उड़ाया था. अब एक बार फिर चुलबुले कीकू शारदा ने राम रहीम पर चुटकी लेते नजर आए हैं.

Advertisement
  • September 7, 2017 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. राम रहीम की वजह से कॉमेडियन स्टार कीकू शारदा को कभी जेल जाना पड़ा था. लगता है कीकू शारदा अब राम रहीम से अपना बदला ले रहे हैं. राम रहीम को 20 साल की सजा मिलने के थोड़े ही दिन बाद कीकू ने राम रहीम का मजाक उड़ाया था. अब एक बार फिर चुलबुले कीकू शारदा ने राम रहीम पर चुटकी लेते नजर आए हैं.
 
कीकू फिल्म ‘2016 The End’ के गाने की लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे थे. इस इवेंट में कीकू ने अपने कोस्टार दिव्येन्दु शर्मा का परिचय यह कहकर कराया कि इससे पहले ये फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ की बात कर रहे थे. दिव्येन्दु ने इसके जवाब में कहा, ‘हां और आप जेल में थे.’
 
 
दिव्येन्दु के जवाब में कीकू ने राम रहीम पर जोरदार हमला बोला. कीकू ने जवाब दिया मैं तो एक दिन के लिए जेल गया था. और सर तो 20 साल के लिए जेल की हवा खाने के लिए अंदर गए. 
 
 
इसके बाद में कीकू ये भी साफ करते है कि मैं इसका क्रेडिट नहीं ले रहा. मेरे कहना का मतलब है कि इंसाफ तो होना ही था. यह उनके कर्म हैं लेकिन जो भी हिंसा हुई वह दुखद है.’
 
बता दें इससे पहले भी कीकू ने ट्वीटर पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की. और केप्शन लिखा कि मैं एक शांतिपूर्ण चाइनीज खाना खा रहा हूं और इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि मोनोसोडियम ग्लूटामेट एक प्रकार का नमक होता है जिसे MSG भी कहा जाता है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर चाइनीज खाने में किया जाता है.

Tags

Advertisement