नई दिल्ली. बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लकेंश के घर में घुसकर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस अराजकता के पीछे पूरे देश में लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. अभिव्यक्ति और पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश करने वालों की बॉलीवुड सिलेब्स ने भी निंदा की.
इस मामले में बॉलीवुड हस्तियों ने भी पत्रकार गौरी लंकेश के सपोर्ट में नजर आये. मशहूर बॉलीवुड एक्टर डॉयरेक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा कि हम किस तरह का समाज बनाते जा रहे हैं. मेरी तरफ से उनके परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं और उम्मीद है कि जल्द न्याय मिलेगा.
रायरट और संगीतकार जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दाभोलकर, पनसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश. अगर एक ही तरह के लोगों की हत्या हो रही है तो उनके हत्यारे कौन हैं.
गौरी की हत्या पर मायूस बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने लव्जों को कुछ इस तरह बयां किया. कि, होंठों को सीके देखिए पछताएंगे आप, हंगामे जाग उठते हैं अक्सर घुटन के बाद.
तीस मार खां, क्रीती और जोकर जैसी फिल्मों के डॉयरेक्टर शिरिश कुंदर ने कहा कि जब से बौद्धिक होना गाली जैसा हो गया है तक से गोलियां आवाज बन गई हैं.
फिल्म एक्ट्रेस और डॉयरेक्टर नंदिता दास ने लिखा ,’सदमे में हूं. एक शख़्स जिसे मैं जानती हूं और प्रशंसक हूं. मौजूदा दौर में मानवाधिकार का तेजी से पतन हुआ है.’ बता दें गौरी लंकेश की मौत के बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई है. किन्हीं अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या की है. फिलहाल देखते हैं कि आखिर उनके हत्य़ारों को कब सजा मिलती है.