Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #Nofilterneha में सनी लियोनी का खुलासा, आज भी उस दिन को याद कर रोना आता है

#Nofilterneha में सनी लियोनी का खुलासा, आज भी उस दिन को याद कर रोना आता है

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा धूपिया का टॉक शो #Nofilterneha (नो फ़िल्टर नेहा) काफी पॉपुलर शो है. इस शो में गेस्ट के रूप में पहुंची सनी लियोनी. इस शो में सनी से नेहा ने कई तरह का सवाल पूछा. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि जब सनी ने बताया कि वह जब बॉलीवुड में अपना कदम रखा था तब कोई भी बड़ा फिल्म स्टार उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था.

Advertisement
  • September 6, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: एक्ट्रेस नेहा धूपिया का टॉक शो #Nofilterneha (नो फ़िल्टर नेहा) काफी पॉपुलर शो है. इस शो में गेस्ट के रूप में पहुंची सनी लियोनी. इस शो में सनी से नेहा ने कई तरह का सवाल पूछा. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि जब सनी ने बताया कि वह जब बॉलीवुड में अपना कदम रखा था तब कोई भी बड़ा फिल्म स्टार उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था.
 
उन्हें यह बात काफी दुख पहुंचाती थी कि वो पोर्न इंडस्ट्री से आईं थी. इसी वजह से उनके साथ काम करना कोई भी पसंद नहीं करता था और अभी भी बॉलीवुड में उन्हें पूरी तरह से अपनाया नहीं गया है. आपको बता दें कि इस शो में कई सेलेब्स आते हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कई दिनों से सनी को अपने शो पर लाना चाहती थीं.
 
 
सनी ने अपना एक अवार्ड शो का अनुभव भी शेयर किया और कहा कि वो आज भी उससे सोच कर डर जाती हैं. उन्होंने बताया कि एक अवार्ड शो के आर्गनाइजर चाहते थे कि सनी लियोनी किसी अच्छे स्टार के साथ फंक्शन में स्टेज शेयर करें लेकिन उस बड़े स्टार ने उनके साथ काम करने और स्टेज शेयर करने से मना कर दिया. जिसे जानकर सनी को बेहद दुख हुआ.
 
 
सनी ने इस बात का भी खुलासा किया की सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसिस ने भी उनके साथ काम करने से मना कर दिया था और सिर्फ एक ही एक्टर था जो उनके साथ काम करने को तैयार हुए और वो थे चंकी पांडे. बता दें, अपने डांस नंबर से अपनी पहचान बना चुकी सनी लियोनी, संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ में भी एक डांस में दिखाई देंगी और हॉल ही में रिलिज हुई अजय देवगन की ‘बादशाहो’ में भी सनी, इमरान हाशमी के साथ एक बेहतरीन आइटम सांग में नजर आई थी.
 

Tags

Advertisement