Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: धरती के स्वर्ग ‘वादी-ए-कश्मीर’ की ये खूबसूरती छू लेगी आपका दिल

Video: धरती के स्वर्ग ‘वादी-ए-कश्मीर’ की ये खूबसूरती छू लेगी आपका दिल

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंट आरओ की तरफ से प्रस्तुत लघु फिल्म 'वादी-ए-कश्मीर' को रिलीज करते हुए कश्मीर के लोगों को समर्पित किया. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी और केंट आरओ सिस्टम के अध्यक्ष महेश गुप्ता भी मौजूद थे.

Advertisement
  • September 6, 2017 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंट आरओ की तरफ से प्रस्तुत लघु फिल्म ‘वादी-ए-कश्मीर’ को रिलीज करते हुए कश्मीर के लोगों को समर्पित किया. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी और केंट आरओ सिस्टम के अध्यक्ष महेश गुप्ता भी मौजूद थे.
 
वहीं फिल्म की बात करें तो करीब 6 मिनट और 29 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत बॉलीवुड के महानायक के प्रभावशाली इंट्रोडक्शन के साथ शुरू हो रही है. जो कि कश्मीर को लेकर एक संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं. 
 
 
फिल्म में कश्मीर को ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप में जीवंत किया गया है. पूरा फिल्म कश्मीर की सुंदर वादियों के बीच शूट किया गया है. इसमें वहां के लोगों के रहन-सहन और उनकी जवन शैली को दिखाते हुई उनकी सराहना की गई है.
 
वादी-ए-कश्मीर’ फिल्म में कश्मीर के लोगों के खुले दिल के संदेश से एकजुट करने का प्रयास किया गया है. वहीं फिल्म वादी-ए-कश्मीर’ को लेकर केंट आरओ के अध्यक्ष महेश गुप्ता का कहना है कि यह फिल्म कश्मीर और उसके लोगों की सुंदरता को प्रदर्शित करती है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस छोटी सी फिल्म में कश्मीरी भाइयों और बहनों को महसूस कराना है कि बाकी देश उनके साथ खड़ा है.
 

‘वादी-ए-कश्मीर’ को हेमा मालिनी क्यूरेटर रही हैं, जबकि इसके लिरिक्स गुलजार ने दिए हैं.’वादी-ए-कश्मीर’ शॉर्ट फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है, जबकि इस फिल्म में म्यूजिक शंकर, अहसान और लॉय ने मिलकर दिए हैं.

Tags

Advertisement