लाल रंग की साड़ी में लालबाग के राजा के दरबार पहुंचीं ऐश्वर्या राय
लाल रंग की साड़ी में लालबाग के राजा के दरबार पहुंचीं ऐश्वर्या राय
गणेश विसर्जन का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर में मुंबई में लाखों लोगों ने बप्पा की विदाई इस प्रार्थना से की कि अगले बरस तू जल्दी आना. इस मौके पर तमाम सिलेब्रेटी भी बप्पा के दर्शन करने पंहुचे. लालबाग के राजा के दरबार में मंगलवार को मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी पंहुची.
September 6, 2017 1:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. गणेश विसर्जन का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर में मुंबई में लाखों लोगों ने बप्पा की विदाई इस प्रार्थना से की कि अगले बरस तू जल्दी आना. इस मौके पर तमाम सिलेब्रेटी भी बप्पा के दर्शन करने पंहुचे. लालबाग के राजा के दरबार में मंगलवार को मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी पंहुची.
एश्वर्या राय ने लालबाग के बप्पा के दर्शन किये. इस मौके पर एश्वर्या राय ने लाल साड़ी पहने फुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. ऐश्वर्या ने बप्पा को तिलक लगा कर बप्पा से आशर्वाद मांगा. ऐश्वर्या ने बप्पा के चरणों के तिलक को अपने माथे से लगाया और गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ फुसफुसाया.
बप्पा के दर्शन के बाद फैन्स ने ऐश्वर्या के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई. इसके बाद ऐश्वर्या ने अपने फैंस से रूबरू हुई. बता दें इस बार ये उत्सव 10 दिन की बजाय 11 दिनों का रहा. बप्पा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोगों का ताता लगा हुआ था. कल विशेष मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना कर जल तत्व के अधिपति, देवों में सर्प्रथम भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.
गौरतलब है कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए तमाम सिलेब्रेटी और उघोगपति आते हैं. महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल बहुत भीड़ जमा होती है. यहां दर्शन के लिए अगर कतार से चले तो 24 घंटो से लेकर 40 घंटे का समय लग जाता है. हर साल करोड़ो रुपये से अधिक का चढ़ाव भक्त अर्पित करते हैं.