Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत में ही करेंगे अपनी दूसरी फिल्म की भी शूटिंग ये वर्ल्ड फेमस निर्देशक…

भारत में ही करेंगे अपनी दूसरी फिल्म की भी शूटिंग ये वर्ल्ड फेमस निर्देशक…

नई दिल्ली: ईरान के मशहूर फिल्म मेकर माजिद मजीदी अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भारत में ही करेंगे. हाल ही में उनकी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' की शूटिंग भी मुंबई में पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को मुंबई में एक चॉल का सेट बनाकर शूट किया गया था. इस फिल्म से इशांत खट्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं उनके साथ मलयालम एक्ट्रेस मालविका मोहन भी दिखाई देंगी.

Advertisement
  • September 5, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ईरान के मशहूर फिल्म मेकर माजिद मजीदी अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भारत में ही करेंगे. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ की शूटिंग भी मुंबई में पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को मुंबई में एक चॉल का सेट बनाकर शूट किया गया था. इस फिल्म से इशांत खट्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं उनके साथ मलयालम एक्ट्रेस मालविका मोहन भी दिखाई देंगी.
 
 
दरअसल खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि विश्व प्रसिद्द फिल्म मेकर माजिद मजीदी अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी भारत में ही करेंगे. माजीद पूरी तरह भारत से प्रभावित हो चुके हैं और यह भी कह चुके हैं कि भारत एक जादुई जगह है और इसकी किसी भी देश से तुलना नहीं की जा सकती है. 
 
माजीद के साथी कर्मचारी शरीन मंत्री केडिया का भी यह कहना था कि माजीद इस बात को दिल से मानते हैं कि भारत सुनहरी कहानियों की एक खदान है जहां से पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाली कई कहानियां निकलती हैं.
 
 
माजीद की इस फिल्म का नाम ‘गोल्ड माइन’ होगा. हाल ही में माजीद ने उस जगह की रेकी भी की जहां वो अपनी फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं. माजिद मजीदी को इस फिल्म का आइडिया तब आया था जब वो उत्तर भारत का भ्रमण कर रहे थे. 
 
माजिद ने ‘द कलर ऑफ पेराडाइस’ ‘बारान’ ‘चिल्ड्रन ऑफ हैवन’ और ‘द सॉन्ग ऑफ स्पैरोज’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. वह और भी कई क्लासिक फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं जिससे उनके काम की तारीफ पूरी दुनिया में होती रही है.

Tags

Advertisement