Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘तुम्हारी सुलु’ का टीजर पोस्टर रिलीज, कई तोहफे लेकर आ रहीं विद्या बालन

‘तुम्हारी सुलु’ का टीजर पोस्टर रिलीज, कई तोहफे लेकर आ रहीं विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में विद्या बालन घरेलू महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में विद्या सब्जियों और रसोई के सामान से पूरी तरह ढकी हुई हैं.

Advertisement
  • September 5, 2017 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में विद्या बालन घरेलू महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में विद्या सब्जियों और रसोई के सामान से पूरी तरह ढकी हुई हैं.
 
इस फिल्म में एक्टर कोई भी हो लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि विद्या बालन की फिल्मों में लीड रोल में हमेश वही नजर आती है. पोस्टर में विद्या साड़ी पहने हुए है. लेकिन विद्या का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलू में श्रीदेवी पर फिल्माए  गए गाने ‘हवा-हवाई’ का रिक्रिएट वर्जन देखने को मिलेगा.
 
 
इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृषण कुमार तनुज गर्ग, अतुल कास्बेकर और शांति शिवराम मणि ने. फिल्म का निर्देशन किया है सुरेश त्रिवेणी ने। विद्या इससे पहले फिल्म बेगम जान में नजर आ चुकी हैं.भारत पाक बंटवारे से जुड़े एक मामले की कहानी कहती उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
 
विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु के पोस्टर में हैशटैग है कि  महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. हैशटेग से पता चलता है कि फिल्म महिलाओं पर आधारित है. बता दें इससे पहले भी बेगम जान, कहानी, जैसी सुपरहिट फिल्मों में विद्या मजबूत महिला के किरदार में नजर आ चुकी हैं.

Tags

Advertisement