Advertisement

Prabhudeva Second Baby: चौथी बार पिता बने 50 वर्षीय प्रभु देवा, बोले कंप्लीट महसूस कर रहा हूं

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा के फैंस का दिल आज जरूर खुश होगा। अगर आपने गुड न्यूज़ नहीं सुनी तो आइए हम आपको सुना देते हैं. दरअसल निर्देशक प्रभुदेवा चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी हिमानी के साथ उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. हिमानी […]

Advertisement
Prabhudeva Second Baby: चौथी बार पिता बने 50 वर्षीय प्रभु देवा, बोले कंप्लीट महसूस कर रहा हूं
  • June 12, 2023 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा के फैंस का दिल आज जरूर खुश होगा। अगर आपने गुड न्यूज़ नहीं सुनी तो आइए हम आपको सुना देते हैं. दरअसल निर्देशक प्रभुदेवा चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी हिमानी के साथ उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. हिमानी और प्रभुदेवा का ये पहला बेबी है जिस बात को खुद प्रभुदेवा ने कंफर्म किया है.

पूरा महसूस कर रहा हूं – प्रभु देवा

इस गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए प्रभुदेवा ने एक समाचार पत्रिका को बताया कि ये खबर सच है कि मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बन गया हूं. इस खबर से मैं बहुत ही ज़्यादा खुश हूँ और मैं अब खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं. इस बीच एक अच्छी बात ये भी है कि प्रभु के घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. दरअसल प्रभु पहले ही तीन बेटों के पिता हैं ऐसे में बेटी के घर आने से उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गई है. आगे प्रभुदेवा ने बताया कि , ‘मैंने अब अपने काम को बहुत कम कर दिया है. क्योंकि काफी वक्त से मुझे ये लग रहा था कि मैं बस इधर से उधर भाग रहा हूं. लेकिन अब सब काम हो गया. अब इस भागदौड़ से दूर में अपना सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं..’

पहले तीन बेटों के पिता

 

प्रभुदेवा की पहली पत्नी से उनके तीन बेटे थे जहां उन्हें लंबे समय से एक बेटी चाहिए थी. अब घर में लक्ष्मी के आने से वह ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अब प्रभु अधिक से अधिक समय घर पर ही अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं जो उन्होंने जाहिर भी किया है. गौरतलब है कि प्रभुदेवा ने साल 2020 में सीक्रेट रूप से हिमानी से दूसरी शादी कर ली थी. हिमानी पेशे से डॉक्टर हैं जहां प्रभु की दूसरी शादी 1995 में रामलता से हुई थी जो एक क्लासिकल डांसर थी. लेकिन 16 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. पहली पत्नी से उनके तीन बेटे थे.

जेपी नड्डा ने दिल्ली BJP के नए दफ्तर का किया शिलान्यास, कहा- ये कार्यालय नहीं, हमारे ‘संस्कार केंद्र’ हैं

Advertisement