नई दिल्ली : करीना कपूर बॉलीवुड का वो नाम हैं जिसके आगे कई दिग्गज अभिनेता भी पानी भरते हैं. करीना अपने करियर के शुरूआती दौर से ही एक ए लिस्ट स्टार रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई दौर देखे हैं लेकिन उनकी मांग और उनका क्रेज़ कभी कम नहीं हुआ. भले ही करीना कपूर एक स्टार किड रही हों लेकिन उनके पास बॉलीवुड के स्टेरियोटाइप को टक्कर देने का जो हौसला है वो शायद ही इंडस्ट्री की किसी और अभिनेत्री के पास होगा.
अपने इसी बेबाक अंदाज़ की वजह से करीना ने अपने बॉलीवुड करियर में कई ऐसे नियमों को बदल दिया है जो शायद दशकों बाद बदले जाते या फिर उन्हीं के सहारे बॉलीवुड चलता रहता. आज हम उन्हीं बॉलीवुड के नियमों की बात करने जा रहे हैं.
बॉलीवुड से लेकर भारत में साइज़ ज़ीरो का क्रेज़ लाने वाली करीना कपूर खान ने भी नहीं सोचा होगा कि उनका ये फिगर एक ट्रेंड बन जाएगा. फिल्म टशन के लिए करीना कपूर ने अपना फिगर बनाया था जिसके बाद उन्होंने फिल्म में कई बोल्ड बिकिनी सीन्स भी दिए थे. इस फिल्म में वह पहली बार पति सैफ अली खान के साथ स्क्रीन पर नज़र आई थीं. खबरें थीं कि करीना कपूर अपना फिगर मेंटेन रखने के लिए कई बार सेट्स पर बेहोश भी हो जाती थीं. उनके इस फिगर ने एक नई बहस भी शुरु कर दी थी.
हमेशा कुछ न कुछ नया ट्राय करने वाली करीना ने अपनी फिल्म ऐतराज और हलचल के लिए बालों को ब्लॉन्ड करवाया था. हालांकि उस समय उन्हें अपने बालों के लिए काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था लेकिन ये तो करीना कपूर थीं जो अपनी फेवरेट हैं. उनका यह लुक उनके फैंस को भी खूब पसंद आया था जिसके बाद से लड़कियों में ब्लॉन्ड हेयर का भी खूब क्रेज देखने को मिला था.
फिल्म ‘जब वी मेट’ करीना कपूर की वह फिल्म है आज तक याद की जाती है. इस फिल्म में करीना कपूर का किरदार कार बबली होता है जो अपने स्टाइल के लिए भी काफी चर्चा में रहा था. बाकी अभिनेत्रियों से थोड़ा अलग उन्होंने इस फिल्म में अपना फैशन स्टाइल काफी कैज़ुअल रखा था. उनके इस कैज़ुअल स्टाइल को आज तक काफी पसंद किया जाता है. यह लुक आज तक कॉलेज गोइंग गर्ल्स में काफी फेमस है.
करीना कपूर खान की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड का वो ट्रेंड भी ख़त्म कर दिया जिसमें अभिनेत्रियों के करियर को सिर्फ उनकी शादी से नापा जाता था. करीना कपूर खान बॉलीवुड की वह पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने अपने प्रेगनेंसी के दिनों में भी खुलकर काम किया. इस दौरान उन्होंने फैशन का भी बखूबी ख्याल रखा. आज तक उनका फैशन कई प्रेग्नेंट विमेंस में मशहूर है.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…