नई दिल्ली : 5 Upcoming TV Shows. आपको इस रिपोर्ट में हम उन शो के बारे में बताने वाले है। जो बहुत जल्द ही टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेंगे। टीवी शो के इस लिस्ट में ‘अपनापन’, ‘अफलातून- सन ऑफ अलादीन’, ‘मिठाई’, ‘स्पाई बहू’ और ‘बनी चाऊ होम डिलीवरी’ जैसे नाम शामिल है।
टीआरपी लिस्ट (trp list) में नंबर 1 पर बने रहने के लिए सभी चैनल्स बहुत मेहनत करते है. कुछ समय पहले ही नागिन 6 ने टीवी पर जबरदस्त एंट्री मारी है। इस बीच छोटे पर्दे पर जल्द ही कई नए टीवी सीरियल्स शुरू होने वाले हैं। ये टीवी शो टीआरपी लिस्ट में चल रहे टॉप शोज को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इस लिस्ट में ‘अपनापन’, ‘अफलातून- सन ऑफ अलादीन’, ‘स्मार्ट जोड़ी’, ‘मिठाई’, ‘वो तो है अलबेला’, ‘स्पाई बहू’ और ‘बनी चाऊ होम डिलीवरी’ जैसे शोज है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा शो किस दिन आने वाला है।
‘स्पाई बहू’ नाम का शो कलर्स पर बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इस शो में सना सैयद और सेहबान अजीम मुख्य किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने ‘स्पाई बहू’ के प्रोमो को जारी किया है. जिसमें करीना कपूर ने शो के लीड किरदारों के बारे में बता रही है।
स्टार प्लस एक और टीवी शो को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरियल का नाम ‘बनी चाऊ होम डिलीवरी’ है। इस शो के जरिए टीवी अदाकारा उल्का गुप्ता एक बार फिर से टीवी पर कमबैक करने जा रही है.
इस लिस्ट में अगला नाम सीरियल ‘अपनापन’ का आता है। ये शो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है। सीरियल में पाकिस्तानी एक्टर सीजेन खान और राजश्री ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी।
अलादीन नाम तो सब ने सुना ही होगा। ये शो हिट होने के बाद मेकर्स ने एक बार फिर फैंस को तोहफा देने वाले हैं। इस बार सिद्धार्थ निगम का ये शो ‘अफलातून- सन ऑफ अलादीन’ के नाम से टीवी पर शुरू होगा।
जी टीवी चैनल पर एक नया शो शुरू होने वाला है। शो का नाम मिठाई है ये शो टीवी पर बहुत जल्द आने वाला है। इस शो में टीवी अदाकारा देवात्तमा साहा नजर आने वाली हैं.
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…