मुंबई: सलमान खान मतलब फिल्म सुपरहिट…जी हां सलमान खान जिस फिल्म में भी होते हैं वो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ कर ही दम लेती है. फिल्म को हिट कराने के लिए तो बस सलमान खान का नाम ही काफी है. हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की. सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. रेस 3 से पहले दो सीरिज में पहले सैफ अली खान लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म को हिट कराने के लिए सलमान खान को रेस 3 के लिए साइन किया गया. भले ही आज सलमान खान की सारी फिल्में सुपरहिट से कम नहीं रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बजरंगी भाईजान यानि सलमान खान उस दौर से भी से भी गुजर चुके हैं, जब उनकी फिल्में हिट तो छोड़ो आज तक कभी रिलीज भी नहीं हुई हैं. आज हम आपको सलमान खान की 5 ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं.
‘रण क्षेत्र’
‘मैने प्यार किया’ में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी काफी सुपरहिट रही थी. इसके बाद सलमान खान और भाग्यश्री ने एक और फिल्म साथ में साइन की. सलमान खान और भाग्यश्री की इस फिल्म का नाम था ‘रण क्षेत्र’. फिल्म के बीच में ही भाग्यश्री ने शादी कर ली जिसके कारण यह फिल्म होल्ड करर दी गई और आज तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.
‘ऐ मेरे दोस्त’
सलमान खान की फिल्म ‘ऐ मेरे दोस्त’ भी आजतक रिलीज नहीं हो पाई है. ‘ऐ मेरे दोस्त’ में सलमान खान के साथ अरबाज खान, दिव्या भारती और करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत एक गाने की रिकॉर्डिंग के साथ हुई थी, लेकिन इस फिल्म में किसी कारण से इसके आगे कुछ शूट न हो पाया, जिसके कारण इस गाने को बाद में सलमान खान की अन्य फिल्म ‘मझधार’ के लिए ले लिया गया.
‘बुलंद’
‘बुलंद’ का नाम भी सलमान खान की उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जो कभी रिलीज नहीं हो पाई है. बुलंद में सलमान खान के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सोमी अली लीड रोल में थीं. इतना ही नहीं सलमान खान और सोमी अली फिल्म की लगभग आधी शूटिंग भी पूरी कर चुके थे. लेकिन बाद में यह फिल्म एक ऐसे कारण से ठंडे बस्ते में चली गई जिसका आजतक किसी को पता नहीं है.
‘राम’
सलमान खान की यह फिल्म ‘राम’ सोहेल खान के डेब्यू डायरेक्शन फिल्म थी, लेकिन बाद में ओवर बजट के कारण फिल्म की शूटिंग का अंत हो गया है. ‘राम’ फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर और पूजा भट्ट भी लीड रोल में थीं.
‘राजू राजा राम’
राजू राजा राम भी सलमान खान की एक ऐसी फिल्म है जो आजतक कभी रिलीज नहीं हो पाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं. सलमान खान की यह फिल्म ‘राजू राजा राम’ डेविड धवन के निर्देशन में बन रही थी, लेकिन प्रॉडक्शन हाउस में अचानक फाइनैंशल दिक्कतें आ गईं और फिल्म को रोकना पड़ा, जिसके बाद फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई.
Photo: करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में मनाया पापा रणधीर कपूर का जन्मदिन
Photo: बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे का क्या आपने देखा लेटेस्ट फोटोशूट, राजकुमारी बन ढा रही हैं कहर
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…