‘लॉलीपॉप लागेलू’ वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के ये 10 ‘लल्लनटॉप’ गाने आज भी धमाल मचाते हैं

'लॉलीपॉप लागेलू' गाने से तहलका मचाने वाले भोजपुरी गायक और सुपरस्टार पवन सिंह भगवा गमछा ओढ़कर बीजेपी में शामिल हो गये. पवन सिंह अपने कई गानों की बदौलत ही यूपी-बिहार के बाहर भी जाने जाते हैं. इनके कई गाने आज भी लोगों को जुबान पर होते हैं, चाहे वो भोजपुरी समझता हो या नहीं भी.

Advertisement
‘लॉलीपॉप लागेलू’ वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के ये 10 ‘लल्लनटॉप’ गाने आज भी धमाल मचाते हैं

Admin

  • September 4, 2017 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने से तहलका मचाने वाले भोजपुरी गायक और सुपरस्टार पवन सिंह भगवा गमछा ओढ़कर बीजेपी में शामिल हो गये. पवन सिंह अपने कई गानों की बदौलत ही यूपी-बिहार के बाहर भी जाने जाते हैं. इनके कई गाने आज भी लोगों को जुबान पर होते हैं, चाहे वो भोजपुरी समझता हो या नहीं भी. 
 
उनके ऐसे कई गाने हैं जो पार्टी-फंक्शन में बजते ही बजते हैं. जिस तरह से पार्टियों पंजाबी गानों का क्रेज होता है ठीक उसी तरह पवन सिंह के गाने ‘लगावेलू जब लिपस्टिक… लॉलीपॉप लागेलू’ क्रेज होता है. इतना ही नहीं, उनके कई गाने आज भी यूपी-बिहार की सीमा को तोड़कर धमाल मचाते नजर आते हैं. 
 
तो चलिये जानते हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के उन टॉप 10 गानों के बारे में जिन्होंने यूपी-बिहार के बाहर भी गैर भोजपुरीवासी लोगों में भी धमाल मचा दिया. 
 
 
लॉलीपॉप लागेलू
बिहार से ब्राजील तक सुना जाने वाला गाना लगावेलू जब लिपस्टिक को रिलीज हुए दस साल हो गये. आज भी इस गाने का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सच तो ये है कि इस गाने के अब और भी वर्जन आने लगे हैं. इसे अब तक 2 करोड़ 29 लाख लोग देख चुके हैं.
 

सानिया मिर्जा कट नथुनिया
लॉलीपॉप लागेलू एल्बम के कई गाने हिट हुए. उनमें से ही एक और गाना था ‘सानिया मिर्जा कट नथुनिया’. इस गाने ने तो तहलका ही मचा दिया था. बताया ऐसा भी जाता है कि इस गाने को लेकर पवन सिंह पचड़े में फंसे थे. इसे 38 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
 

बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती
बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती गाने ने पवन सिंह को चर्चा में लाया था. ये गाना इनके शुरुआती करियर का है. हालांकि, ये यूपी-बिहार में काफी फेमस हो गया था. मगर लॉलीपॉप ने जितना धमाल मचाया उतना इस गाने ने नहीं. इसे भी लाखों लोग देख चुके हैं.
 

छलकता हमरो जवनिया ये राजा
इस गाने ने तो यूट्यूब पर धमाल ही मचा दिया. ये गाना इतना हॉट है जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. इस गाने में भी पवन सिंह खुद नजर आ रहे हैं. इस गाने को भी सात करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.
 

केतना दिन से एगो लइकी के रही फेरा में हम लागल
पवन सिंह के इस गाने ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. आज भी युवाओं के जुबान पर ये गाना जरूर रहता है. 
 

आरा जिला उखाड़ दे किला
भोजपुरी फिल्म देवरा बड़ा सतावेला फिल्म अगर इतनी बड़ी हिट साबित हुई तो इसके पीछे पवन सिंह के आरा जिला उखाड़ दे किला गाने का कमाल था. इस गाने ने युवाओँ के बीच धमाल ही मचा दिया. इस गाने को 598,366 लाख लोगों ने देखा है.
 

देहिया जवान त बनवले भगवान
पवन सिंह ने इस गाने को हुकूमत फिल्म के लिए गाया है. इस गाने को अब तक 2 करोड़ 19 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
 

गरमी बा देहिया में राजा
इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. इस गानो को काफी हॉट सॉन्ग माना जाता है. इस गाने को अब तक 29 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने को 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
 

राते दिया भुताके पिया क्या-क्या किया
सत्या फिल्म के इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. हालांकि, इसमें फीमेल सिंगर भी है. इस गाने को अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. 
 

सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे
ये काफी दर्दनाक गाना है. इस गाने में पवन सिंह ने बेवफाई को दिखाया है. ये गाना इतना सुंदर है कि अब तक इसे एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 
 

बता दें कि इससे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री से अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं. 
 
 

Tags

Advertisement