Categories: मनोरंजन

नोवेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई पर बनेगी फिल्म, छोटे पर्दे की ये हीरोइन बनेगी मलाला

नई दिल्ली: नोवेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई की बॉयोपिक जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बॉयोपिक में जो मलाला का किरदान निभाएंगी वह भारतीय एक्ट्रेस रिम समीर है.
एक्ट्रेस ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी फिल्म का पहला पोस्टर-‘मलाला युसुफजई बॉयोपिक-गुल मकई’. बता दें कि रिम को इस फिल्म में सही उच्चारण और व्यवहार के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.

 

रिम पहले भी टीवी सिरियल और अमिताभ बच्चन-फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘वज़िर’ में एक छोटा सा रोल कर चुकी हैं.

बता दें कि इस फिल्म को आनंद कुमार प्रोड्यूस करेंगे और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें स्वर्गीय ओम पूरी भी नजर आएंगे. इस फिल्म में मलाला की मां का किरदार दिव्या दत्ता निभाएंगी.
प्रोड्यूसर आनंद कुमार के मुताबिक इस फिल्म के कई भूज और मुंबई में 2016 में ही शूट किये जा चुके हैं और बचा हुआ सीन इस महीने शूट किया जाएगा. साथ ही कुमार ने बताया कि इस बॉयोपिक का 50 प्रतिशत सीन शूट किया जा चुका है.
कुमार ने बताया कि लड़ाई और कुछ खास सीन पहले ही शूट किये जा चुके हैं. अब हमें बस अपनी मलाला के साथ कश्मीर में शूट करना है. प्रोड्यूसर के मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह से मलाला के संघर्ष के ऊपर बनाई गई है. बता दें कि 12 जुलाई” को पुरे विश्व में ‘मलाला युसुफ़ज़ई दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
यहां पढ़िए मलाला युसुफ़ज़ई कैसे बनी नोवेल शांति पुरस्कार विजेता
बता दें कि स्वात घाटी के केंद्र मिंगोरा में हालात ऐसे हो गए थे कि लोग जब सुबह उठते तो उन्हें शहर के चौराहों पर लटकी हुई लाशें मिलती थीं. कई लोगों को इस वजह से मार दिया गया क्योंकि उन पर तालिबान का विरोध करने का आरोप भर लगा था.
ऐसे मुश्किल में मलाला ने ब्लॉग और मीडिया में तालिबान की ज्यादतियों के बारे में जब से लिखना शुरू किया तब से उसे कई बार मौत की धमकियां मिलीं. मलाला उन पीड़ित लड़कियों में से है जो तालिबान के फरमान के कारण लंबे समय तक स्कूल जाने से वंचित रहीं.
स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी लगा दी थी. लड़कियों को टीवी कार्यक्रम देखने की भी मनाही थी. स्वात घाटी में तालिबानियों का कब्‍जा था और स्‍कूल से लेकर कई चीजों पर पाबंदी थी. मलाला भी इसकी शिकार हुई.
संघर्ष के दौरान ही मलाला ने अपनी एक डायरी लिखनी लिखनी शुरू कर दी थी. जिसमें उसने स्वात घाटी में तालिबान की दरिंदगी का वर्णन करने के साथ-साथ अपने दर्द को भी बयां किया था.अपनी इस डायरी के माध्‍यम से मलाला ने क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ जागरुक किया बल्कि तालिबान के खिलाफ खड़ा भी किया.
2009 में ही सेना की कार्रवाई के दौरान मलाला को अपना घर छोड़ कर शांगला जाना पड़ा. 2010 में स्वात में सरकार का नियंत्रण हो गया और मीडिया ने वहां जाकर स्टोरी करनी शुरू कीं. मीडिया ने मलाला के बारे में भी स्टोरी कीं. इसके बाद 13 साल की मलाला को पूरे पाकिस्तान भर में जाना पहचाना जाने लगा और उसे बहादुरी के लिए अवार्ड से नवाजा गया.
admin

Recent Posts

इस महीने में लागू होगा उत्तराखंड में UCC, सीएम धामी का बड़ा ऐलान

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…

9 seconds ago

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप को लगा तगड़ा झटका, होटल मालिक दौड़े CCI के पास

wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…

21 seconds ago

भारत की 7 ऐसी रहस्यमयी जगहें, जहां एलियंस ने रखा है कदम, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…

6 minutes ago

उत्तराखंड में जल्द ही लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही बड़ी बात

धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…

16 minutes ago

ट्रैक्टरों को जोड़कर कर रहे थे स्टंटबाजी, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीडियो में

बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…

17 minutes ago

इजराइली हमले में तबाह हुए लेबनान को मिला नया राष्ट्रपति, अमेरिका-सऊदी को झटका

बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…

19 minutes ago