दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स को भगवा रंग कुछ ज्यादा ही भाता है. यही वजह है कि अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब पवन सिंह भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. लगावेलू लिपस्टिक गाने से हिट हुए भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया.
पवन सिंह के बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. इनके एल्बन न सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि पूरे देश में धमाल मचाते हैं. लगावेलू जब लिपस्टिक गाने पवन सिंह को बड़ा स्टार बना दिया था. इस गाने ने भोजपुरी की सीमा को तोड़कर इंटरनेशनल लेवल पर ये हिट हुआ था. आज भी ये गाना काफी सुना जाता है.
पवन सिंह आज भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुके हैं और लगातार देते आ रहे हैं. पवन सिंह के गाने ‘सानिया मिर्जा कट नथुनिया’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
गौरतलब है कि इससे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री से आने वाले दो बड़े अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. हालांकि, 2014 लोकसभा चुनाव में अभिनेता रवि किशन ने जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी. मगर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
बता दें कि पवन सिंह ने प्रतिज्ञा, त्रिदेव, पवन पुरबइया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान, जान लेबू का, गदर, सत्या, तेरे जइसा यार कहां, चैलेंज समेत कई हिट फिल्में की हैं.
उसके बाद उन्होंने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था. बता दें कि पवन सिंह ने गायिकी क्षेत्र में भक्ति भजनों से अपने किस्मत को आजमाया था. कई सालों तक उनके गाने हिट नहीं हुए. मगर लगावेलू लिपस्टिक ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया.
वीडियो-