Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद पर डायरेक्टर साजिद खान ने शाहरुख के बेटे के बारे में ये क्या कह दिया

इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद पर डायरेक्टर साजिद खान ने शाहरुख के बेटे के बारे में ये क्या कह दिया

मुंबई: बॉलीवुड में आज कल नेपोटिज्म पर बहस छिडी हुई है. नेपोटिज्म यानी कि भाई-भतीजावाद. इसी मामले पर डायरेक्टर साजिद खान ने भी एक बडा बयान दिया है. साजिद ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि तब क्या करोगे जब शाहरुख खान का बेटा बॉलीवुड इंडस्ट्री में आएगा.

Advertisement
  • September 4, 2017 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड में आज कल नेपोटिज्म पर बहस छिडी हुई है. नेपोटिज्म यानी कि भाई-भतीजावाद. इसी मामले पर डायरेक्टर साजिद खान ने भी एक बडा बयान दिया है. साजिद ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि तब क्या करोगे जब शाहरुख खान का बेटा बॉलीवुड इंडस्ट्री में आएगा.
साजिद ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू मं कहा, मैं बेशक एक सक्सेसफुल फिल्म मेकर का बेटा हूं लेकिन तब भी एक वक्त था जब मेरे और मेरी बहन फराह के पास खाने को भी कुछ नहीं था. हम अपनी मेहनत की बदौलत यहां पहुंचे हैं.

‘नेपोटिज्म’ को लेकर काजोल ने दिया ऐसा रिएक्शन जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे

उनहोने वरुण धवन का भी उदाहरण दिया और कहा कि लोग वरुण की फिल्में थियेटर में डेविड धवन की वजह से नहीं बल्कि वरुण धवन के टैलेंट की वजह से देखने जाते है. लोगों पर सवाल उठाते हुए उनहोनें कहा कि 90% लोगों को पता ही नहीं है कि परिवादवाद और नेपोटिज्म होता क्या है.
साजिद ने कहा कि बॉलीवुड में बहुत सारे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अपने बच्चों को लॉन्च करने की कोशिश करते हैं और उन्हें आसानी से ब्रेक मिल भी जाता है क्योंकि वो फिल्मी परिवार से हैं, पर अगर टैलेंट न हो तो उतनी ही जल्दी से नीचे भी आ जाते हैं.    

‘नेपोटिज्म’ पर अनुष्का के इस रियेक्शन के बारे में शायद कंगना ने सपने में भी नहीं सोचा होगा

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना की ‘नेपोटिज्म’ वाली कमेंट पर एक्ट्रेस काजोल ने भी अजीबोगरीब रिएक्शन दिया था. काजोल का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था. काजोल नें कहा था कि, “हर बच्चा बड़ा होकर अपने माता- पिता जैसा बनना चाहता हैं. मुझे लगता है कि वकील के बच्चे बड़े होकर वकील बनना चाहते है, कभी कभी डॉक्टर के बच्चे बड़े होकर वकील भी बनना चाह सकते हैं.
 

Tags

Advertisement