मुंबई. बॉबी डार्लिंग को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकीं बॉबी डार्लिंग ने अपने पति पर दहेज और मारपीट के आरोप लगाए हैं. बॉबी ने पति रमणीक पर आरोप लगाया है कि पति ने उन्हें कगांल कर दिया है. उन्होंने पति के खिलाफ दिल्ली पुलिस में घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है.
पहले आप ये जान लीजिए कि बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा है. पंकज सेक्स ट्रांसप्लांट करवा कर पाखी शर्मा बनीं और अब वो फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी डार्लिंग के नाम से फेमस हैं. बॉबी हंसी तो फसी, हनी है तो मनी है, और धूम धड़ाका जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं है.
मीडिया के अनुसार बॉबी ने अपने पति रमणीक पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद उसने मेरे पैसे, कार और प्रोपर्टी छीन ली. उसने मुझे मजबूर किया और जबरदस्ती मेरे फ्लैट में पार्टनर बनाने के लिए मुझपर प्रेशर डाला. इतना ही नहीं मेरा पति ने मुझ पर नजर रखने के लिए गार्ड को पैसे दिया करता था.
बॉबी ने कहा कि दिल्ली पुलिस में रमणीक के खिलाफ घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं बॉबी का कहना है कि रमणीक शराब पीकर उनकी पिटाई करता था और पैसो के खातिर मुझसे शादी की.
बता दें 2016 में बॉबी ने भोपाल के रमणीक शर्मा से शादी की थी और वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकीं हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में 18 बार गे का किरदार निभाकर रिकॉर्ड बनाया था.