मुंबई : अपने ट्वीट्स के जरिए तहलका मचाने वाले शानदार अभिनेता ऋषि कपूर आज 65 साल के हो गए हैं. आज पूरा फिल्म जगत इस चॉकलेटी ब्वॉय का बर्थडे मना रहा है.
4 सितंबर 1952 में मुंबई में जन्म लेने वाले ऋषि कपूर को चिंटू जी के नाम से भी जाना जाता है. ऋषि कपूर को किसी खास परिचय की जरूरत नहीं है, उनका नाम ही काफी है. मेरा नाम जोकर फिल्म से ही उन्होंने यह साबित कर दिया था कि उनको कोई टक्कर नहीं दे सकता है.
इस फिल्म में राज कपूर के बचपन का रोल निभाते हुए ऋषि कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके रोल को लोगों ने बेहद पसंद किया था, इसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी दिया गया था.
फिल्म बॉबी से ऋषि कपूर ने फिल्मों में मुख्य भूमिका निभानी शुरू की. उनकी पहली हिरोइन डिंपल कपाड़िया थीं. साल 1973 में आई बॉबी के लिए ऋषि कपूर को फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया गया था. बॉबी की जबरदस्त सफलता ने ऋषि कपूर को रातोंरात चमका दिया था.
इस फिल्म के बाद साल 1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने कई फिल्मों में काम किया. आपने चिंटू जी की कई फिल्में, कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन आज उनके बर्थडे पर आप ऐसी तस्वीरें देखेंगे जो आपने आज तक नहीं देखी थीं.