Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! सलमान खान ने तोड़ दिया अपने ही फैन का ‘अनब्रेकेबल’ फोन

OMG! सलमान खान ने तोड़ दिया अपने ही फैन का ‘अनब्रेकेबल’ फोन

सलमान खान के गुस्से से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके सभी फैंस अच्छी तरह इस बात से रूबरू हैं. हाल में एक बार फिर सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा. ये गुस्सा उन्होंने एक फैन के फोन पर उतारा. दरअसल एक अवॉर्ड शो के दौरान एक फैन अपना फोन दिखाने आया और सलमान ने फोन को जमीन पर दे मारा. जिससे फोन चकनाचूर हो गया.

Advertisement
  • September 4, 2017 6:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सलमान खान के गुस्से से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके सभी फैंस अच्छी तरह इस बात से रूबरू हैं. हाल में एक बार फिर सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा. ये गुस्सा उन्होंने एक फैन के फोन पर उतारा. दरअसल एक अवॉर्ड शो के दौरान एक फैन अपना फोन दिखाने आया और सलमान ने फोन को जमीन पर दे मारा. जिससे फोन चकनाचूर हो गया.
 
सलमान खान अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे थे और इतने में एक सिरफिरा फैन आकर सलमान को चुनौति देने लगा. फैन उनके पास आया और उन्हें अपना अनब्रेकेबल फोन दिखाने लगा. फैन का कहना था कि यह फोन कभी टूट नहीं सकता. एक नहीं बल्कि कई बार यही बात फैन सलमान से दोहराता गया, जिससे सलमान खान इरीटेट होकर सलमान ने फोन तोड़ दिया. लेकिन ढीट फोन टूटा नहीं.
 
 
इस वाक्या के बाद वहां भीड़ इकठ्ठी हो गयी. अवॉर्ड शो में मौजूद लोग सलमान को चियर्स करने लगे और जोर जोर से चिल्लाने लगे. जिसके बाद सलमान के फोन को एक बार फिर जमीन में दे मारा और फोन चकनाचूर हो गया. 
 
 
बता दें सलमान खान आजकल ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ सलमान के साथ स्क्रिन शेयर करती नजर आएंगी. यह फिल्म 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है.
 

Tags

Advertisement