Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू, 20 साल बाद साथ नजर आएंगें ऐश्वर्या और अनिल कपूर

‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू, 20 साल बाद साथ नजर आएंगें ऐश्वर्या और अनिल कपूर

मुंबई: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी पहले भी बड़े परदे पर धूम मचा चुकी है और दर्शक उनसे यहीं उम्मीद उनकी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' से भी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. अनिल कपूर इस फिल्म को एक बेहद अहम और खास फिल्म करार कर चुके हैं.

Advertisement
  • September 3, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी पहले भी बड़े परदे पर धूम मचा चुकी है और दर्शक उनसे यहीं उम्मीद उनकी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ से भी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. अनिल कपूर इस फिल्म को एक बेहद अहम और खास फिल्म करार कर चुके हैं. अनिल ने इंस्टाग्राम पर रविवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि शूटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘और यहां क्लैपबोर्ड  है जो कुछ नए और बहुत खास शुरुआत कर रहा है, शुरूआती दिन सबसे अच्छे दिन होते हैं. ‘फन्ने खां’. शूटिंग शुरू.” इससे पहले अनिल ने फिल्म में अपने फर्स्ट लुक को भी साझा किया था, जिसमें वे अपने बालों पर कुछ लगाए हुए दिख रहे थे.
 
डच फिल्म ‘एव्रीबडीज फेमस’ की अधिकारिक रीमेक ‘फन्ने खां’ अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी. बता दें, ‘एव्रीबडीज फेमस’ एक ऑस्कर नामांकित  फिल्म है. ‘फन्ने खां’ में राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. वहीं, अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी भी दर्शकों को 20 साल बाद देखनें को मिलेगी. इससे पहले वह साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में साथ नजर आ चुके हैं.
 
 

And here’s the clap that marks the beginning of something new & very very special! First days are the best days! #FanneyKhan #ShootBegins @romppictures @kriarj @tseries.official

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

 

 

Tags

Advertisement