Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह को ‘पद्मावती’ के सेट पर इस बड़े स्टार ने जड़े 24 थप्पड़

रणवीर सिंह को ‘पद्मावती’ के सेट पर इस बड़े स्टार ने जड़े 24 थप्पड़

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों थप्पड़ खाने में अपना रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. जी हां रणवीर की हरकत देखकर तो ऐसा ही लगा रहा है, रणवीर कुछ दिन पहले बेफिक्रे फिल्म में 21 थप्पड़ खाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब फिल्म पद्मावती में रणवीर ने 24 थप्पड़ खाए हैं. लेकिन सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि इस थप्पड़ की पूरी कहानी जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
  • September 2, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों थप्पड़ खाने में अपना रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. जी हां रणवीर की हरकत देखकर तो ऐसा ही लगा रहा है, रणवीर कुछ दिन पहले बेफिक्रे फिल्म में 21 थप्पड़ खाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब फिल्म पद्मावती में रणवीर ने 24 थप्पड़ खाए हैं. लेकिन सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि इस थप्पड़ की पूरी कहानी जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
 
संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में संजय अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. संजय बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में से हैं. वह अपने एक्टर को तब तक नहीं छोड़ते जब तक कि उन्हें उनका पसंदीदा शॉट नहीं मिल जाता.
 
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय को एक सीन फिल्माना था जिसमें रजा मुराद रणवीर सिंह को थप्पड़ मारते हैं. लेकिन तकरीबन 20 से ज्यादा बार थप्पड़ खाने के बावजूद संजय को उनकी पसंद का शॉट नहीं मिला. संजय रीटेक पर रीटेक लेते रहे और करीबन 24 बार रजा मुराद का थप्पड़ खाने के बाद संजय को अपना परफेक्ट शॉट मिला जिसे उन्होंने ओके किया.

बता दें कि इस बात की जानकारी रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अखबार की कटिंग शेयर की है और कैप्शन में लिखा- सच्ची कहानी. बता दें कि रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी होंगे. दीपिका पादुकोण फिल्म में रानी पद्मिनी की भूमिका निभा रही हैं और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

जब सलवार-सूट पहनकर WWE की रिंग में उतरीं कविता देवी, Video ने मचाई धूम

फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है और खबरों के मुताबिक इस फिल्म को साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म की कहानी को लेकर काफी विवाद होता रहा है.
 
 
फिल्म चर्चा में तब आई जब राजस्थान की राजधानी जयपुर में शूटिंग के दौरान करणी सेना नामक समूह ने सेट पर तोड़फोड़ की और संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की. असल में इस तरह की खबरें आई थीं कि फिल्म में रानी पद्मिनी के कुछ आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं. इसी बात पर कुछ समुदायों और समूहों को आपत्ति थी.

Tags

Advertisement