Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: रोंगटे खड़े कर देगा संजय दत्त और अदिति राव की फिल्म भूमि का गाना ‘दाग’

Video: रोंगटे खड़े कर देगा संजय दत्त और अदिति राव की फिल्म भूमि का गाना ‘दाग’

संजय दत्त की कमबैक मूवी भूमि जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का गाना 'लग जा गले' रिलीज किया गया था. अब संजय दत्त की फिल्म भूमि का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है - दाग ...

Advertisement
  • September 2, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: संजय दत्त की कमबैक मूवी भूमि जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का गाना ‘लग जा गले’ रिलीज किया गया था. अब संजय दत्त की फिल्म भूमि का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है – दाग …
 
फिल्म भूमि का यह सैड सॉन्ग है. गाने के बोल रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. फिल्म का यह गाना दाग संजय और अदिति राव हैदरी पर फिल्माया गया है. दाग काफी दर्दभरा गाना है. 
 
 
फिल्म के इस गाने में संजय दत्त और अदिति अपनी जिंदगी के पिछले समय को याद करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस गाने में ये दर्दभरी आवाज सुखविंदर सिंह ने दी है. वहीं प्रिया सरिया ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.
 
 

बता दें कि संजय दत्त की इस फिल्म भूमि में शरद केलकर लीड नेगेटिव रोल की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ओमंग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिखने वाली हैं. ‘भूमि’ 22 सितंबर को रिलीज होगी

Tags

Advertisement