Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब सलवार-सूट पहनकर WWE की रिंग में उतरीं कविता देवी, Video ने मचाई धूम

जब सलवार-सूट पहनकर WWE की रिंग में उतरीं कविता देवी, Video ने मचाई धूम

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई (WWE) के शौकिन रखने वालों ने रिंग में अब तक कई महिलाओं को रेसिलिंग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी किसी महिला फाइटर को रिंग में सूट सलवार पहनकर लड़ते हुए नहीं देखा होगा. आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

Advertisement
  • September 2, 2017 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई (WWE) के शौकिन रखने वालों ने रिंग में अब तक कई महिलाओं को रेसिलिंग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी किसी महिला फाइटर को रिंग में सूट सलवार पहनकर लड़ते हुए नहीं देखा होगा. आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
 
डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में उस वक्त सबकी निगाहें उस वक्त फटी रह गई जब भारतीय रेसलर कविता रिंग में सूट सलवार और चुन्नी पहनकर उतरी. यह पहली बार था जब WWE के रिंग में कोई भारतीय महिला पहलवान उतरी है वो भी खुले बाल और भारतीय लिवास के साथ धमाकेदार एंट्री.
 
 
खास बात तो यह है कि कविता ने न सिर्फ एंट्री ही धमाकेदाक मारी है बल्कि रिंग में कविता की फाइट देखकर सब हैरान थे. इस फाइटिंग का वीडियो डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया है. 
 
इस वीडियो में भारतीय रैसलर कविता न्यूजीलैंड की रैसलर डकोटा काई के साथ लड़ती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से सूट सलवार पहने कविता रिंग में न्यूजीलैंड की रैसलर डकोटा की हालत खराब कर रही हैं और देशी धोबी पछाड़ की तरह धुलाई कर रही हैं.
 

 
बता दें कि कविता भारतीय रेसलर द ग्रेट खली की शिष्या हैं. भले ही कविता इस वीडियो में डकोटा की हालत खराब करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन कविता डकोटा के सामने ज्यादा देर तक न टिक पाईं और डकोटा काई ने एक बेस रनिंग किक और टॉप रोप से सोल स्टोम्प ऑफ लगाकर जीत दर्ज की.
 
WWE ने 14 जुलाई से शुरु हुए ‘मे यंग क्लासिक’ टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थे जिन्हें अब यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है. इस मैच के पहले ही राउंड में कविता देवी हारकर बाहर हो गई थीं लेकिन WWE की रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला जरूर बन गई हैं.

Tags

Advertisement