Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आने वाला है सबका चहेता सुपर हीरो ‘स्पाइडर मैन’

एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आने वाला है सबका चहेता सुपर हीरो ‘स्पाइडर मैन’

नई दिल्ली: बड़े पर्दे पर एक बार फिर आने वाला है स्पाइडर मैन का अगला पार्ट 'Spider-Man: Homecoming 2'. इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग हो चुकी है और इस बार इसके डायरेक्टर जॉन वाट्स इसे बेहद अनोखे अंदाज में लाने की तैयारी में है.

Advertisement
  • September 1, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बड़े पर्दे पर एक बार फिर आने वाला है स्पाइडर मैन का अगला पार्ट ‘Spider-Man: Homecoming 2’. इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग हो चुकी है और इस बार इसके डायरेक्टर जॉन वाट्स इसे बेहद अनोखे अंदाज में लाने की तैयारी में है.  
 
 
बच्चों का चहेता सुपर हीरो स्पाइडर मेन पहले भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर इस बार भी इसी की तैयारी में हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक स्पाइडर मैन सीरीज का यह पार्ट 5 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.
 
स्पाइडर मैन फिल्म हमेशा से अपने दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज की तरह होती है. इसमें बेहतरीन ग्राफ़िक्स एडिटिंग और विसुअल इफेक्ट्स का दिलकश नजारा देखने को मिलेगा. अब इस बार यह अपने पिटारे से क्या निकलेगी वो तो वक़्त ही बताएगा.
 
फिल्म के पहले पार्ट में ऐक्टर ‘टॉम हॉलैंड’ मुख्य करैक्टर निभा चुके हैं और इस पार्ट में भी वो स्पाइडर मेन के करैक्टर में ही नजर आएंगे. आपको बता दे, स्पाइडर मेन की रिलीज़ से पहले ऐक्टर ‘टॉम हॉलैंड’ Avengers: Infinity War में नजर आएंगे जो की 4 मई 2018 को रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement