….तो इस वजह से संजय दत्त ने अपनी ही फिल्म के आइटम सॉन्ग को हटाने की रखी मांग
….तो इस वजह से संजय दत्त ने अपनी ही फिल्म के आइटम सॉन्ग को हटाने की रखी मांग
मुंबई: जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' के एक गाने ने उनको बेहद निराश किया है. संजय ने फिल्म के मेकर्स से इस गाने को ट्रिम या हटाने को भी कहा है. दरअसल, इस गाने में सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं और यूट्यूब पर व्यूवर्स इस गाने को बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
September 1, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ के एक गाने ने उनको बेहद निराश किया है. संजय ने फिल्म के मेकर्स से इस गाने को ट्रिम या हटाने को भी कहा है. दरअसल, इस गाने में सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं और यूट्यूब पर व्यूवर्स इस गाने को बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
आपको बता दें, इससे पहले संजय दत्त खुद कई फिल्मों में आइटम नंबर कर चुके हैं लेकिन उनकी फिल्म के गाने ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ को लेकर उनका कहना हैं की वो अश्लीलता दर्शाता है और स्टोरी से मैच नहीं करता. संजय ने जिस ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ गाने पर आपत्ति की है उसे प्रिया सरैया ने लिखा है, म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और डांस डायरेक्टर गणेश आचार्या ने इसे कोरियोग्राफ किया है.
भूमि फिल्म में सनी लियोनी का आइटम डांस होने का मतलब है फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल होने वाला है. सनी के इस गाने के 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं जिसकी वजह से यह गाना पहले ही हिट हो चूका है. अब देखना यह है की फिल्म के मेकर्स संजय की इस मांग को किस अंदाज में लेते हैं.
बता दें कि ओमंग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिखने वाली हैं.