बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया आदेश, सूरज पंचोली की बढ़ी मुश्किलें

मुंबई: अभिनेत्री जिया खान खुदखुशी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने निचली अदालत में केस को जारी रखनें का निर्देश दिया है. बता दें कि जिया खान ने साल 2013 में सुसाइड किया था जिसके बाद एक्टर और जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसी साल हाईकोर्ट ने सूरज […]

Advertisement
बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया आदेश, सूरज पंचोली की बढ़ी मुश्किलें

Admin

  • September 1, 2017 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: अभिनेत्री जिया खान खुदखुशी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने निचली अदालत में केस को जारी रखनें का निर्देश दिया है. बता दें कि जिया खान ने साल 2013 में सुसाइड किया था जिसके बाद एक्टर और जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसी साल हाईकोर्ट ने सूरज को जमानत भी दे दी थी पर उन्हें राहत अब तक नही मिली हैं. 
 
 
जिया खान की मां राबिया खान ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई के दौरान दो जजों की बेंच ने कहा था कि इस मामलें में आरोपी के खिलाफ सुनवाई को रोका नहीं जाना चाहिए. उनका कहना था कि इस मामले कि सुनवाई 11 सितंबर को करेंगे लेकिन वो इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं कि इस मामले की निचली अदालत में सुनवाई रोकी नहीं जाएगी.
 
राबिया ने दावा किया कि सूरज ने जिया कि हत्या की है इसलिए उनहोनें दिनेश तिवारी को विशेष सरकारी वकील के रूप में नियुक्त किए जाने को लेकर याचिका लगाई थी, क्योंकि वह सीबीआई के इस फैसले से सहमत नहीं हैं कि जिया ने खुदकुशी की थी.
 
 
याद दिला दें, हाईकोर्ट ने 2014 जुलाई में इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था जिसके बाद राबिया ने उच्च न्यायालय से इस मामले पर एसआईटी के गठन कि मांग की लेकिन उस अर्ज़ी को खारिज कर दिया गया.
 

Tags

Advertisement