Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब फराह खान ने अनन्या को कहा- DNA टेस्ट करवा लो, तो पापा चंकी ने ऐसे दिया जवाब

जब फराह खान ने अनन्या को कहा- DNA टेस्ट करवा लो, तो पापा चंकी ने ऐसे दिया जवाब

आज कल स्टार किड में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली बनती जा रही हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या. अनन्या की खूबसूरती और फिल्म में डेब्यू करने की बातें उन्हें लगातार चर्चा में बनाई रखी हैं. हाल ही में लकमें फैशन वीक 2017 में शाहरुख खान के साथ अनन्या दिखी थीं.

Advertisement
  • September 1, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. आज कल स्टार किड में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली बनती जा रही हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या. अनन्या की खूबसूरती और फिल्म में डेब्यू करने की बातें उन्हें लगातार चर्चा में बनाई रखी हैं. हाल ही में लकमें फैशन वीक 2017 में शाहरुख खान के साथ अनन्या दिखी थीं. 
 
हाल ही में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने अपनी प्यारी बेटी अनन्या की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिस पर काफी प्यारे-प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं. मगर अनन्या की तस्वीर पर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के एक कमेंट ने सबको चौंका दिया है. 
 
फराह खान ने मां भावना पांडे की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अनन्या की तस्वीर पर कमेंट लिखा था, ‘कृपया एक डीएनए टेस्ट करवा लो. वो चंकी पांडे की बेटी होने के लिहाज से बहुत ज्यादा क्यूट है.’ हालांकि, फराह ने ये कमेंट मस्ती और मजाक के मूड में कहा था, मगर ये सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा. 
 
 
 

Tequila Sunset !!! 

A post shared by Bhavana Pandey (@bhavanapandey) on

 
अब फराह के उस कमेंट को लेकर खुद अनन्या के पिता चंकी पांडे ने जवाब दिया है. चंकी बातचीत के दौरान कहा कि ‘फराह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, मैं जानता हूं उसके कहने का क्या मतलब है. फराह ने अनन्या को खूबसूरत कहा है. मैं इसे एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लूंगा. फराह, साजिद खान और मेरा सेंस ऑफ हुमर बहुत गहरा है. तो हम इस तरह के जोक्स मारते ही रहते हैं.’
 
 
उन्होंने आगे मजाक में कहा कि जब हम जवान थे, तब फराह मेरी क्रश हुआ करती थी. मैं हमेशा जोक मारता था कि क्रश क्रैश हो गया. मेरे माता-पिता दोनों डॉक्टर थे, मगर मैं बुद्धू ही था. जब मैं जवान था, मुझे भी अपना डीएनए टेस्ट करवाया था. 
 
बता दें कि अनन्या जल्द ही बॉलीवुड फिल्म से एंट्री लेने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. 

Tags

Advertisement