नई दिल्ली. पॉप्युलर सुनील पाल वैसे तो अपने कॉमेडी अंदाज के लिये जाने जाते हैं. लेकिन हाल में सुनील ने एक वीडियो बनाया हैं. इस वीडियो में सुनील पाल राम रहीम का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
जी हां सुनील पाल ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो राम रहीम पर कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुनील ने राम रहीम की पूरी गाथा कुछ अलग अंदाज में बयां किया है. इस वीडियो की शुरुआत राम रहीम की फिल्म के गाने लव चार्जर से की है.
पिछले दिनों हुई हिंसा क्योंकि पकड़े गए राम रहीम इंसा. इस तरह की तुकबंदी से इस पूरे वीडियो में राम रहीम की सजा से लेकर जुर्माने तक का जिक्र करते हैं. इसके साथ सुनील ने राम रहीम के कैदी नंबर 1997 का जिक्र भी करते हैं.
बता दें 25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी. इसी के साथ कोर्ट ने 30 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर लिए हैं. जिसमें से दोनों पीड़िताओं का 14-14 लाख रुपये दिेये जाएंगे.