मुंबई: ‘रेस है सांसों की, रेस है धड़कन की…’ सैफ अली खान की फिल्म ‘रेस’ और ‘रेस 2’ तो आपको याद ही होगी. इन दोनों ही फिल्मों में सैफ अली खाऩ दमदार रोल में नजर आए हैं. लेकिन रेस 3 में सैफ अली खान की जगह सलमान खान नजर आएंगे.
जी हां रेस की सीक्वल रेस 3 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सैफ अली खान की जगह सलमान खान नजर आने वाले है. फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि वो रेस 3 सलमान खान के साथ करने जा रहे हैं.
अब सैफ अली खान ने रेस 3 के बारे में बात करते हुए कहा है कि रमेश ने उनसे इस बारे में पिछले साल ही बात की थी कि वो रेस की सीक्वल रेस 3 बनाने जा रहे हैं , लेकिन बिल्कुल नए कास्ट के साथ. रमेश जी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और मैने उनकी बात का समर्थन किया.
सैफ अली खान ने आगे यह भी कहा कि और फिर रेस 3 के लिए सलमान खान से अच्छा और कौन हो सकता है, सैफ ने साथ सलमान और रमेश दोनों को फिल्म के लिए गुड लक कहा. लेकिन मुझे ऑफर नहीं किया गया.
वहीं सैफ अली खान की बात करें तो उनकी फिल्म शेफ जल्द ही रिलीज होने वाली है. गुरुवार को ही उनकी फिल्म शेफ का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है.