Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: शाहरुख खान ने नन्हें अबराम और सुहाना संग ढोल-नगाड़ों के बीच किया गणपति विसर्जन

Video: शाहरुख खान ने नन्हें अबराम और सुहाना संग ढोल-नगाड़ों के बीच किया गणपति विसर्जन

गणेश चतुर्थी के अवसर पर टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज भी अपने-अपने घरों में गणपति भगवान की स्थापना करते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी हर साल अपने घर मन्नत में धूमधाम से बप्पा को लेकर आते हैं.

Advertisement
  • September 1, 2017 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: गणेश चतुर्थी के अवसर पर टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज भी अपने-अपने घरों में गणपति भगवान की स्थापना करते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी हर साल अपने घर मन्नत में धूमधाम से बप्पा को लेकर आते हैं. 
 
इस साल भी शाहरुख खान के मन्नत में बप्पा की स्थापना की गई थी. अब शाहरुख ने उसी धूमधाम के साथ बप्पा को अपने घर से अलविदा कहते हुए विसर्जित कर दिया है. 
 

[Video] : Shah Rukh Khan clicked during Ganpati Visarjan Straight From Mannat

A post shared by Team Shah Rukh Khan (@teamshahrukhkhan) on

या यूं कहें कि गणपति वसर्जन के दौरान आर्यन को छोड़कर पूरा का पूरा परिवार नजर आया. शाहरुख खान के घर से गणपति विसर्जन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें शाहरुख के फैन क्लब द्वारा पोस्ट की गई हैं. 
 

बता दें कि शाहरुख खान हाल ही में अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में गणपति के दर्शन करने पहंचे थे. हाल ही में संजय दत्त ने भी अपने घर में स्थापित गणपति भगवान की पूरी विधि-विधान के विसर्जित किया. 

Tags

Advertisement