Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार पर चल रहे रेप केस बंद ना करने की पत्नी ने कोर्ट में दी अर्जी

दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार पर चल रहे रेप केस बंद ना करने की पत्नी ने कोर्ट में दी अर्जी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के दोस्त इंदर कुमार का पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मगर उनके ऊपर अभी भी एक केस चल रहा है वो भी एक 25 वर्षीया मॉडल के रेप का. उनके ऊपर आरोर है कि साल 2014 में उन्होंने एक मॉडल का रेप किया था. ऐसी खबर थी कि उनकी मौत के बाद ये केस बंद हो जाएगा, मगर अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है.

Advertisement
  • August 31, 2017 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के दोस्त इंदर कुमार का पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मगर उनके ऊपर अभी भी एक केस चल रहा है वो भी एक 25 वर्षीया मॉडल के रेप का. उनके ऊपर आरोर है कि साल 2014 में उन्होंने एक मॉडल का रेप किया था. ऐसी खबर थी कि उनकी मौत के बाद ये केस बंद हो जाएगा, मगर अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है. 
 
मृतक अभिनेता इंदर कुमार की पत्‍नी पल्‍लवी सराफ ने कोर्ट में इस मामलें को जारी रखने की अर्जी दी है क्योंकि पल्लवी का मानना है कि इंदर बेकसूर हैं और वो यह केस को जीत जाएंगें. 
 
 
पल्लवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इंदर के नाम का इस्तेमाल कर लोग पैसे हड़पना चाहते हैं और इन पर पर गलत इल्जाम लगाए गए थे. बता दें कि मेडिकल रिपोर्ट बलात्‍कार की पुष्टि होने के बाद इंदर को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था लेकिन बाद में वे जेल से रिहा हो गए थे. तब भी इंदर की पत्‍नी ने उनहें सपोर्ट किया था.
 
दरअसल, 45 साल के अभिनेता इंदर कुमार कि मौत हार्ट अटैक के चलते हुई थी. इंदर कुमार को मुंबई के अंधेरी इलाके में मौजूद उनके घर पर 28 जुलाई की सुबह बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
 
 
रिपोर्ट के अनुसार इंदर कुमार का अंतिम संस्कार उसी दिन यारी रोड श्मशान भूमि में 4 बजे के करीब किया गया. बता दें कि इंदर कुमार अब तक 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा इंदर कुमार ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘प्यार न हो जाए’, ‘वॉन्टेड’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम किया था. जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था.

Tags

Advertisement