‘बाहुबली’ को टक्कर देगी 1000 करोड़ की बजट वाली फिल्म ‘महाभारत’, ये स्टार्स आएंगे नजर

बाहुबली फिल्म की सीरीज ने साउथ के फिल्मों को एक अलग लेवल पर ही पहुंचा दिया है. अब हर तरफ साउथ फिल्मों की ही चर्चा है. अब खबर है कि बाहुबली को टक्कर देने के लिए ही साउथ की एक और फिल्म आ रही है, जिसका नाम 'रंदमूझम' यानी कि 'महाभारत' बताया जा रहा है. यह फिल्म एमटी वासुदेवन के उपन्यास रंदमूझम पर आधारित है.

Advertisement
‘बाहुबली’ को टक्कर देगी 1000 करोड़ की बजट वाली फिल्म ‘महाभारत’, ये स्टार्स आएंगे नजर

Admin

  • August 31, 2017 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. ‘बाहुबली’ फिल्म की सीरीज ने साउथ के फिल्मों को एक अलग लेवल पर ही पहुंचा दिया है. अब हर तरफ साउथ फिल्मों की ही चर्चा है. अब खबर है कि बाहुबली को टक्कर देने के लिए ही साउथ की एक और फिल्म आ रही है, जिसका नाम ‘रंदमूझम’ यानी कि ‘महाभारत’ बताया जा रहा है. यह फिल्म एमटी वासुदेवन के उपन्यास रंदमूझम पर आधारित है. 
 
खबर है कि मोहनलाल की ‘महाभारत’ फिल्म में अर्जुन का किरदार नागार्जुन निभाते नजर आएंगे. बता दें कि साउथ के अलावा भी नागार्जुन की फैन फॉलोइंग का फी जबर्दस्त है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषना नहीं हुई है. इसके अलावा खबर ये भी है कि इस फिल्म में महेश बाबू भगवान कृष्ण का रोल निभाते नजर आएंगे. 
 
सबसे खास बात ये है कि इस महाभारत फिल्म का प्रोजेक्ट एक हजार करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म का बजट भी काफी सुर्खियों में है. कायास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म बाहुबली को भी टक्कर देगी. खबर है कि इस फिल्म का स्क्रिप्ट भीम के एंगल से लिखा गया है और भीम के किरदार के लिए मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का नाम कन्फर्म हो चुका है. 
 
 
इस फिल्म को श्रीकुमार मेनन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म का  बजट एक हजार करोड़ रुपये रखा गया है. फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होगी. इसका पहला पार्ट 2020 में आएगा. वहीं दूसरा पार्ट इसके 90 दिन बाद रिलीज किया जाएगा. ‘रंदमूझम’ यानी कि ‘महाभारत’ पांच भाषाओं में रिलीज होगी.  इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू शामिल हैं. 
 
आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने का ऐलान मशहूर बिजनेसमैन बीआर शेट्टी ने किया है. शेट्टी भारतीय मूल के हैं और यूएई में कारोबार करते हैं. शेट्टी का कारोबार 30 देशों में फैला हुआ है.  इस फिल्म का निर्देशन वीए श्रीकुमार मेनन करेंगे जो कई विज्ञापन और फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.  

 

Tags

Advertisement