Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुबह-सवेरे जॉगिंग पर नकले थे सलमान, फैंस को कुछ ऐसा करते देखा कि वहीं देने लगे लेक्चर

सुबह-सवेरे जॉगिंग पर नकले थे सलमान, फैंस को कुछ ऐसा करते देखा कि वहीं देने लगे लेक्चर

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ऐसे ही करोड़ो दिलो पर राज नहीं करते हैं. भाईजान सलमान खाऩ अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आते रहत हैं. इस बार तो उन्होंने सुबह-सवेरे अपने फैन्स को सामने बिठाकर बहुत सारा ज्ञान बांटा है.

Advertisement
  • August 31, 2017 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ऐसे ही करोड़ो दिलो पर राज नहीं करते हैं. भाईजान सलमान खाऩ अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आते रहत हैं. इस बार तो उन्होंने सुबह-सवेरे अपने फैन्स को सामने बिठाकर बहुत सारा ज्ञान बांटा है.
 
दरअसल, सलमान खान सुबह-सवेरे सलमान खान बैंडस्टैंड बांद्रा की तरफ जॉगिंग के लिए निकले थे. उनके साथ उनके दो सिक्योरिटी गार्ड भी थे. इस दौरान उनके कुछ फैन्स ने उन्हें देखते हुए उनके साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की. 
 
 
लेकिन सलमान खान के बॉडीगार्डस ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद सलमान जब वहां से जॉगिंग करते हुए लौट रहे थे तो उन्होंने उन्ही लड़कों को वहीं बैठकर सिगरेट और बीयर पीते देखा. फिर क्या था, सलमान खान भी कहां चुप रहने वाले थे. इस पर सलमान खुद उन लड़कों के पास गए और उन्हें सामने बिठाकरस्मोकिंग और ड्रिंकिंग के ऊपर एक लंबा-चौड़ा लेक्चर दे दिय़ा.
 
 
सलमान खान ने उन लड़को से कहा कि सिगरेट और शराब पीना बुरी आदत है. इससे शरीर को नुकसान होता है. खास बात तो यह है कि उनके फैन्स ने भी उनकी बातें मानते हुए बीयर और सिगरेट को कूड़ेदान में फेंक दिया. इसके बाद सलमान खान ने कुद इन लड़कों के साथ सेल्फी खिंचवाई.
 
 
बता दें सलमान खाऩ की फिल्म टाइगर जिंदा है जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है, इनदिनों सलमान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में ही व्यस्त हैं.
 
तभी उन्हें देखते ही उनके कुछ फैंस उनसे एक सेल्फी की गुजारिश करने के लिए उनके पीछे भागे. मगर सलमान के गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया. जब बहुत कोशिश करने पर भी कुछ नहीं बना, तो वो फैंस, जिनमें ज्यादातर युवा लड़के थे वहीं बैठ गए.लेकिन जब सलमान जॉगिंग करके लौट रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वो लड़के बेंच पर बैठकर सिगरेट और बीयर पी रहे हैं. इसके बाद जो हुआ, उस पर शायद आपको यकीन न हो, मगर ऐसा सच में हुआ.

Tags

Advertisement