मुंबई. फिल्म डॉयरेक्टर करण जौहर ने बुधवार को अपने जुड़वा बच्चों की एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में करण के दोनों बच्चे यश और रूही नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
करण ने इससे पहले भी अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर यश और रूही की फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए करण ने लिखा कि मेरी दुनिया 2.0. फोटो में यश और रूही ने अलग-अलग ड्रेस पहनी हुई है. खास बात ये है कि दोनों बड़ी शरारती नजरों से टुकुर टुकुर देख रहे हैं. दोनों की तस्वीर इतनी प्यारी है कि करण के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.
बता दें कि अपनी मां के नाम पर करण ने बेटी का नाम रुही जबकि अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर बेटे को यश नाम रखा गया है. करण फरवरी 2017 में सेरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. इससे पहले भी बॉलीवुड में कई सेलेब्स सेरोगेसी के जरिए पिता बन चुके हैं.
क्या है सेरोगेसी-
जिन दंपत्ति को संतान नहीं होती है सेरोगेसी उनके लिए सबसे अच्छा मेडिकल ऑप्शन है. सेरोगेसी के जरिए कोई भी नि:संतान दंपत्ति संतान के सुख की प्राप्ति कर सकता है. सेरोगेसी की जरूरत तब पड़ती है जब किसी भी महिला को बच्चा ना हो रहा हो या फिर वह किसी भी कारण से गर्भ धारण करने में असमर्थ होती है.
सेरोगेसी दो प्रकार की होती है. एक ट्रेडिशनल सरोगेसी और दूसरी जेस्टेशनल सरोगेसी. ट्रेडिशनल सरोगेसी में पिता के शुक्राणुओं को दूसरी महिला के अंडाणुओं के साथ इनफ्यूज किया जाता है. इसमें जैनेटिक संबंध सिर्फ पिता से होता है. जबकि जेस्टेशनल सरोगेसी में माता-पिता के अंडाणु और शुक्राणुओं का मिलान एक परखनली विधि से करवा कर भ्रूण को सरोगेट मदर की बच्चेदानी में डाल दिया जाता है. इसमें बच्चे का जैनेटिक संबंध माता-पिता दोनों से ही होता है.