Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: टीवी स्टार करणवीर बोहरा के बर्थडे पार्टी में पहुंच गई ‘इच्छाधारी नागिन’ और फिर जो हुआ…

PHOTOS: टीवी स्टार करणवीर बोहरा के बर्थडे पार्टी में पहुंच गई ‘इच्छाधारी नागिन’ और फिर जो हुआ…

टीवी स्टार करणवीर बोहरा ने सोमवार को अपना 35 वां बर्थ डे काफी शानदार तरीके से मनाया. करणवीर अपने बर्थ डे के दिन भी काम करने में पीछे नहीं रहते. हर साल की तरह करणवीर ने इस साल भी अपने बर्थ डे के दिन शो की शूटिंग में काफी व्यस्त है.

Advertisement
  • August 29, 2017 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
मुंबई: टीवी स्टार करणवीर बोहरा ने सोमवार को अपना 35 वां बर्थ डे काफी शानदार तरीके से मनाया. करणवीर अपने बर्थ डे के दिन भी काम करने में पीछे नहीं रहते. हर साल की तरह करणवीर ने इस साल भी अपने बर्थ डे के दिन शो की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं.
 
फिलहाल करणवीर ‘इंडिया बेस्ट जुड़वां’ की शूटिंग में बीजी है और उन्होंने शो के सेट पर ही शानदार तरीके से बर्थ डे सेलीब्रेट किया गया . इस मौके पर शो के प्रोड्यूसर रघु एंड राजीव भी इस मौके पर मौजूद थे. साथ ही नागिन की को-स्टार अदा खान भी इस खास मौके पर मौजदू थी ऐसे में मजा दोगुना तो होना ही था.
 
बता दें कि ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘ये है आशिक़ी’, ‘कुसुम’, ‘क़ुबूल है’ जैसे धारावाहिक से इन्हें एक अलग पहचान मिली. ख़बर है कि बड़े पर्दे पर करणवीर ‘इजाज़त’ फ़िल्म से वापसी करने वाले हैं, जिसमें वो राजीव गांधी के किरदार में दिख सकते हैं. बता दें कि करणवीर हाल में ‘नागिन2’ जैसे धारावाहिकों के लिए चर्चा में रहे हैं.
 
 
 
अपने करीबी दोस्तों के साथ करणवीर ने अपना यह जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बता दें कि 28 अगस्त 1982 को जोधपुर में जन्में करणवीर के पिता और दादा दोनों ही फ़िल्मों से जुड़े रहे हैं.
 
 
 
करणवीर ने अपना करियर 1990 में आई फ़िल्म ‘तेजा’ से शुरू किया था. बड़े पर्दे पर एक के बाद एक आधा दर्जन फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद वो टीवी पर एक्टिव हुए और वो आज टीवी का एक चर्चित नाम बन गए हैं.
 
 
 

Tags

Advertisement