मुंबई: अपनी फिल्मों से लोगों को हसाने वाले बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर नीरज वोरा पिछले 10 महीने से कोमा में हैं. ऐसे हालत में उनकी देखभाल उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला कर रहे हैं. अपनी कॉमेडी की वजह लोगों की दिलों पर छाने वाली नीरज को पिछले साल 19 अक्टूबर के दिन ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनको दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालत में थोड़ा सुधार आने के बाद उनके दोस्त नाडियाडवाला ने उन्हें इसी साल मार्च में उन्हें मुंबई अपने घर ले गए. नीरज कि पत्नी की पहले ही मौत हों चुकी हैं और उनका कोई बच्चा भी नहीं हैं जिसकी वजह से उनके दोस्त नाडियाडवाला ही उनकी पूरी जिम्मेदारी उठा ली हैं और सिर्फ जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने जुहू वाले घर के एक कमरे को ही आईसीयू में तब्दील कर दिया हैं. उनका ख्याल रखने के लिए एक वार्ड बॉय, नर्स और कुक भी मोजूद हैं. इतना ही नही फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन भी हर हफ्ते विजिट करते रहते हैं.
खबरों के मुताबिक नीरज ने अब आंतरिक सेंसेशन का रिस्पॉन्स देना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से उम्मीद जगी है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उनके ठीक होने तक हेरा-फेरी 3 के प्रोजेक्ट को बंद किया गया हैं. नीरज ने अतीत में अकेले हम अकेले तुम, रंगीला और चोरी चोरी चुपके-चुपके जैसी फिल्मों का स्क्रिनप्ले भी लिखा हैं.