मुंबई: डायरेक्टर विशाल पंड्या ‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए इसका चौथा पार्ट लाने कि फिराक में हैं. पंड्या के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के लिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ‘इहाना ढिल्लों’ को साइन कर लिया गया है. इस फिल्म के जरिए इहाना बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगी.
इहाना के मुताबिक उन्हें प्रोडक्शन हाउस का कॉल आया था जहां उन्हें ‘हेट स्टोरी’ सीरीज का हिस्सा बननें का ऑफर दिया गया लेकिन वह ‘हेट स्टोरी सीरीज’ के हॉट सीन्स और उसमे काम करने वाली एक्ट्रेस के बोल्ड अवतार को देख चुकीं थी इसिलिए वो बोल्ड अवतार लेकर बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहती थीं तभी उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया.
प्रोडक्शन हाउस से दोबारा मीटिंग होने पर और स्टोरी सुनाए जाने पर उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दीं. इहाना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली हैं. साथ ही उन्होने ‘हेट स्टोरी 4’ जैसी फ्रेंचाइजी से अपना करियर शुरू करने पर काफी खुशी जाहिर की.
आपको बता दें, ‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइजी कहानी में सस्पेंस और फ़ीमेल लीड के बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है. ‘हेट स्टोरी’ की शुरुआत विवेक अग्निहोत्री ने 2014 में की थी जिसके बाद इसे आगे बड़ाते हुए पार्ट 2 और 3 विशाल पंड्या ने डायरेक्ट किए, जो काफी पसंद भी किए गए. याद दिला दें, ‘हेट स्टोरी’ में पाउली डैम, ‘हेट स्टोरी 2’ में सुरवीन चावला और ‘हेट स्टोरी 3’ में डेजी शाह और जरीन खान ने फिमेल लीड रोल्स निभाए थे.