Video: क्या आपने देखा ‘हमरी अटरिया पे आजा रे सांवरिया’ गाने पर अब तक का सबसे धांसू बेली डांस
Video: क्या आपने देखा ‘हमरी अटरिया पे आजा रे सांवरिया’ गाने पर अब तक का सबसे धांसू बेली डांस
कुछ डांस इतने मजेदार होते हैं कि उसे देखते ही पैर थिरकने लगते हैं. आज कल बेली डांस का क्रेज भी कुछ इसी तरह का है, जिसे देखने के बाद इंसान भी डांस करने लगता है. जी हां, अब तक का बेहतरीन बेली डांस का खिताब दिया जा सकता है तो वो है 'हमरी अटरिया पे आजा रे सांवरिया'.... गाने पर डांस.
August 27, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कुछ डांस इतने मजेदार होते हैं कि उसे देखते ही पैर थिरकने लगते हैं. आज कल बेली डांस का क्रेज भी कुछ इसी तरह का है, जिसे देखने के बाद इंसान भी डांस करने लगता है. जी हां, अब तक का बेहतरीन बेली डांस का खिताब दिया जा सकता है तो वो है ‘हमरी अटरिया पे आजा रे सांवरिया’…. गाने पर डांस.
सच कहूं तो इस गाने पर ग्रुप बेली डांस काफी मजेदार और दिल छू लेने वाला है. इस वीडियो को देखते हुए आपकी नजर एक पल के लिए भी नहीं हटेगी. इस गाने पर डांस बंजारा स्कूल ऑफ डांस की लड़कियों की ओर से किया गया है.
हमरी अटरिया पर ये बेहतरीन बेली डांस यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में हमरी अटरिया पे आजा रे संवरिया देखा-देखि तनिक होई जाए गाने पर चार लड़कियां डांस कर रही हैं. चारों के मुव्स और एक्प्रेशन्स काफी मजेदार हैं. डेढ इश्किया फिल्म के इस गाने पर आकृति गांधी, दामिनी सहाय, ज्योत्सना और नीतीशा नंदा ने ठुमके लगाए हैं.
बता दें कि अब तक इस वीडियो को यूट्यूब पर करीब 43 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. सच कहू्ं तो इस गाने और डांस दोनों से प्यार हो जाएगा आपको. आप भी देखें ये वीडियो-