Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लालबाग के राजा के दर्शन करने बेटे अभिषेक संग पहुंचे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

लालबाग के राजा के दर्शन करने बेटे अभिषेक संग पहुंचे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

गणेश चतुर्शी की खुशी में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर तमाम सितारें, नेता और आम लोग उत्सव में शरीक होते हैं. वहीं इस उत्सव की धूम महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी भीड़ लगी होती हैं. इस बीच बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे.

Advertisement
  • August 27, 2017 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: गणेश चतुर्शी की खुशी में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर तमाम सितारें, नेता और आम लोग उत्सव में शरीक होते हैं. वहीं इस उत्सव की धूम महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी भीड़ लगी होती हैं. इस बीच बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी अपनी फैमिली के साथ लालबाग के राजा यानि बप्पा का दर्शन करने पहुंचे थे. सचिन के साथ उनका पूरा परिवार भी बप्पा के दर्शन के लिए यहां पहुंचा. लालबाग के राजा का दर्शन करते हुए उनके पूरे परिवार की एक तस्वीर भी सामने आई है.
 
वहीं लालबाग के राजा की बात करें तो यहां दर्शन के लिए भक्तों की लंबी भीड़ लगी होती हैं. इसी उत्सव में एक श्रद्धालु ने 31 लाख की भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति दान की हैं. महाराष्ट्र लालाबाग के राजा के चरणों में एक भक्त ने 1 ग्राम सोने की गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति को चढ़ाया. जिसकी बाज़ार में क़ीमत 31 लाख 51 हज़ार रुपये है. हाल में ही इन खबर ने खबर दी थी कि लालाबाग का राजा पंडाल में अभिनेता अजय देवगन भी बप्पा के दर्शन करने पंहुचे थे.  बता दें महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल बहुत भीड़ जमा होती है. यहां दर्शन के लिए अगर कतार से चले तो 24 घंटो से लेकर 40 घंटे का समय लग जाता है. हर साल करोड़ो रुपये से अधिक का चढ़ाव भक्त अर्पित करते हैं.
 Sachin Tendulkar, Ganesh puja, celebrity, urvashi rautela, Vivek oberoi, ganesh chaturthi, Ganesh Chaturthi 2017, Vinayaka Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2017 date, Lalbagh Raja, Ganesha, Ganesh Chaturthi puja vidhi, Ganesh mahotsav, Ganesh chaturthi puja muhurta, Ganesh Pooja, Modaks, religious new

Tags

Advertisement