मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरोइनों के लिए गॉडफादर माने जाने वाले सलमान खान एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बॉलीवुड के इस दंबग ने कई हीरोइनों का करियर बनाने में उनकी मदद की है. इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कैटरीना कैफ तक कई एक्ट्रेस शामिल हैं.
हाल ही में एक खबर आई है कि कैटरीना कैफ अपने बाद अब अपनी बहन ईसाबेल को भी सलमान खान से ही लॉन्च करवाना चाहती हैं. माना जा रहा है कि कैटरीना कैफ ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो सलमान खान को अपने लिए काफी शुभ मानती हैं.
कैटरीना चाहती हैं कि उनकी बहन का करियार ग्राफ भी उनकी ही तरह हमेशा बुलंदियों पर रहे. जिसके लिए उन्होंने अब सलमान खान को एप्रोच किया है. खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ इससे पहले खुद अपने प्रोडक्शन हाउस के नीचे अपनी बहन को लॉन्च करना चाहती थीं लेकिन बाद में ये प्लान ड्रॉप कर दिया गया. फिलहाल कैट चाहती हैं कि सलमान खान ईसाबेल को लॉन्च करने का शुभ काम करें.’
बता दें कि बॉलीवुड दबंग सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल हो गए. सलमान ने 1989 में सुपरहिट फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. सलमान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. उनकी कामयाबी का सिलसिला आज 29 साल बीत जाने के बाद भी जारी है.