Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा शो ने किया निराश, एक बार फिर बिना शुटिंग के वापस यह बड़ा सितारा

कपिल शर्मा शो ने किया निराश, एक बार फिर बिना शुटिंग के वापस यह बड़ा सितारा

मुंबई: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को कपिल शर्मा के शो से बिना शूट किए ही वापस लौटना पड़ा हैं. जी हाँ, पिछले कुछ समय से कपिल की खराब सेहत की वजह से काफी सारे स्टार्स को बिना शूटिंग के वापस भेजने की खबर आई थी पर इस बार कपिल की वजह से […]

Advertisement
  • August 27, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को कपिल शर्मा के शो से बिना शूट किए ही वापस लौटना पड़ा हैं. जी हाँ, पिछले कुछ समय से कपिल की खराब सेहत की वजह से काफी सारे स्टार्स को बिना शूटिंग के वापस भेजने की खबर आई थी पर इस बार कपिल की वजह से नहीं बल्कि मुंबई में कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कपिल शर्मा का शो शूट नहीं हो पाया हैं. 
 
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी बोले कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के भोजपुरी एपिसोड की शूटिंग के लिए गए थे पर उन्ंहे कपिल की टीम की तरफ से शूटिंग के कैंसिल होने का कॉल आया था. जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली वापस लौटना पड़ा.
 
 
आपको बता दे, मुंबई में फिल्म कर्मचारी इस वक़्त अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से कई सारी फिल्मों और टीवी सिरियल्स की शूटिंग पर सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं.  इस हड़ताल में जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉटबॉय, सेट डिजायनर, मेकअप आर्टिस्ट, टेक्नीशियन, आर्ट डायरेक्टर, कैमरामैन, फोटोग्राफर आदि शामिल हैं.
 
एक वक़्त पर लोगों को हसाने और उनकी जिंदगी में मुस्कुराहट लाने वाला ‘द कपिल शर्मा शो’ आजकल विवादों की वजह से जादा जाना जा रहा हैं. चैनल ने भले ही कपिल के साथ कॉन्ट्रैक्ट को आगे बड़ा लिया हों पर कपिल के सितारे अभी भी उन बुलंदियों पर नजर नहीं आ रहें जैसे किसी वक़्त पर आया करते थे.
 

Tags

Advertisement