Advertisement

Shocking! राधिका आप्टे का फेसबुक अकांउट हुआ हैक

बॉलीवुड में कई हिट फिल्म दे चुकी राधिका आप्टे वैसे तो अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियो में होती हैं. लेकिन इस बार राधिका आप्टे के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी जिसके बाद वो चर्चा में रहीं. दरअसल शनिवार को राधिका को फेसबुक अकांउट हैक हो गया था.

Advertisement
  • August 27, 2017 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड में कई हिट फिल्म दे चुकी राधिका आप्टे वैसे तो अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियो में होती हैं. लेकिन इस बार राधिका आप्टे के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी जिसके बाद वो चर्चा में रहीं. दरअसल शनिवार को राधिका को फेसबुक अकांउट हैक हो गया था.
 
शनिवार को राधिका आप्टे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. राधिका ने बताया कि मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है. कोई मुझे फेसबुक मैसेज न भेजे. मेरा अकाउंट हैक हो चुका है. इससे पहले भी उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था.

 
 
बता दें आजकल राधिका सैफ के साथ बाजार फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही है. इसके साथ ही वो सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ एक टीवी सीरीज में भी दिखेंगी, जो नेटफ्लिक्स पर आएगा. इसमें राधिका रॉ  एजेंट के रोल में नजर आएंगी.
 
पार्चड, काबिल, मांझी, फोबिया, और शोर इन द सिटी जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं राधिका ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2005 में आई फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ से आई थी.

Tags

Advertisement