मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक रहता है. लोगों को इन स्टार्स की लाइफ में खूब चंकाचौध दिखती है. लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता कि उन्हें इस इंडस्ट्री से उतना ही प्यार मिले जितना किसी और को मिला हो. आज हम आप को कुछ ऐसे ही सितारों के किस्से बताने जा रहे हैं जो अर्श से फर्श पर आ गए हैं.
प्रवीन बॉबी
प्रवीन बॉबी जैसी अदाकारा को कौन नहीं जानता. सुहाग और नमकहलाल जैसी अनेक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. लोग इस बात से तो वाकिफ होंगे कि एक दिन बॉबी अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थी. लेकिन इसका कारण कोई नहीं जानता होगा. दरअसल प्रवीन बॉबी की 22 जनवरी 2005 को डिप्रेशन के कारण मौत हो गयी थी.
मिताली शर्मा
मिताली शर्मा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मिताली शर्मा को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था जिसके बाद उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती थी. एक बार तो मुंबई पुलिस ने मिताली को लोगों की कार के शीशें तोड़ते देखा था. जिसके बाद पुलिस के उन्हें गिरफ्तार करने के सबसे पहले मिताली ने सबसे पहले खाना मांगा था. और बाद में पुलिस ने मिताली को मेंटल हॉस्पिटल रेफर कर दिया था.
सतीश कॉल
कश्मीरी एक्टर सतीश पॉल ने हिन्दी और पंजाबी फिल्म में भी काम किया है. सतीश पॉल की तुलना महानायक अमिताभ से की जाती थी. सतीश ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक समय बॉलीवुड में राज करने वाले सतीश आज हॉस्पिटल में हैं और बिल भरने के लिए पैसे तक नहीं हैं.
जगदीश माली
जगदीश माली प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं. जिन्होंने कई सुपरस्टार के साथ काम किया. एक बार उन्हें बिना कपड़ो के देखा गया तब सलमान खान ने उनकी मदद की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितने बुरे दिनों का सामना करना पड़ा था.
मंदाकिनी
लोग मंदाकिनी को फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गयी से जानते हैं. कुछ विवादों में आने के बाद बॉलीवुड में उन्हें काम न मिल सका. इसके बाद उन्होंने एक एल्बम बनाई लेकिन वो भी नहीं चली.
राज किरन
बॉलीवुज में राज किरन ने 1970 में शुरू किया. अभिमान, कर्ज जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन अचानक उन्होंने बॉलीवुड से अलविदा कह दिया. इसके बाद राज किरन सुर्खियों में थे कि उन्हें एक मानसिक बीमारी हो गयी थी.
हमराज फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. लेकिन फिल्मों में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. विमी ने इसके बाद शिव अग्रवाल के साथ शादी की. शिव के साथ विमी की शादी टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद तनाव में विमी को एल्कोहल की लत्त लग गई.