नरगिस फखरी ने बार-बार अफेयर, शादी और प्रेग्नेंसी की खबरें आते रहने की वजह से खुद ही ब्रेकिंग न्यूज दे दी है. उन्होंने मीडिया को ही ट्रोल करते हुए बाकायदा एक ट्वीट किया, जो उनके ह्यूमर को भी दिखाता है.
I laugh at my own jokes
— Nargis (@NargisFakhri) August 26, 2017
नगरिस फखरी ने प्रेगनेंसी की खबरों के बीच एक तस्वीर ट्वीट किय. उन्होंने कैप्शन में ब्रेकिंग न्यूज लिखा और खुद की तस्वीर में बेबी बंप जैसे नजर आ रहे पेज को घेरे में किया. इसमें हैमबर्गर को खाने की रिपोर्ट को झुठलाते दिखाया गया.
Did anyone out there get the joke?………. ok….. I think I hear crickets well then I’ll stick to smiling. Thanks bye.
— Nargis (@NargisFakhri) August 26, 2017
BREAKING NEWS! pic.twitter.com/xQesGX75Yi
— Nargis (@NargisFakhri) August 26, 2017