Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इस बड़ी वजह से नरगिस फाकरी ने सोशल मीडिया पर उड़ाया खुद का मजाक

…तो इस बड़ी वजह से नरगिस फाकरी ने सोशल मीडिया पर उड़ाया खुद का मजाक

नरगिस फखरी ने बार-बार अफेयर, शादी और प्रेग्नेंसी की खबरें आते रहने की वजह से खुद ही ब्रेकिंग न्यूज दे दी है. उन्होंने मीडिया को ही ट्रोल करते हुए बाकायदा एक ट्वीट किया, जो उनके ह्यूमर को भी दिखाता है.

Advertisement
  • August 26, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: नरगिस फखरी ने बार-बार अफेयर, शादी और प्रेग्नेंसी की खबरें आते रहने की वजह से खुद ही ब्रेकिंग न्यूज दे दी है. उन्होंने मीडिया को ही ट्रोल करते हुए बाकायदा एक ट्वीट किया, जो उनके ह्यूमर को भी दिखाता है. नरगिस फखरी ने शुक्रवार की रात एक के बाद एक ट्वीट करके ‘ब्रेकिंग न्यूज’ का मजा उठा रही थीं, तो उन्हें लोगों का साथ भी मिल रहा था. साउथ की फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस और आईटम गर्ल चार्मी कौर ने भी फखरी का समर्थन किया.
 

नगरिस फखरी ने प्रेगनेंसी की खबरों के बीच एक तस्वीर ट्वीट किय. उन्होंने कैप्शन में ब्रेकिंग न्यूज लिखा और खुद की तस्वीर में बेबी बंप जैसे नजर आ रहे पेज को घेरे में किया. इसमें हैमबर्गर को खाने की रिपोर्ट को झुठलाते दिखाया गया.

नरगिस यही नहीं रुकी. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, मैं खुद के ही जोक पर हंस रही हूं. गौरतलब है कि नरगिस फकरी लंबे समय से अपने अफेयर और शादी की खबरों को लेकर मीडिया की चर्चा में रही हैं. इन्हीं सब बातों से पक कर उन्होंने ये ब्रेकिंग न्यूज दे डाली.

Tags

Advertisement