Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इन मशहूर TV स्टार्स के घर भी आए गणपति, कुछ इस तरह से सजा बप्पा का दरबार

इन मशहूर TV स्टार्स के घर भी आए गणपति, कुछ इस तरह से सजा बप्पा का दरबार

मुंबई: गणेश चतुर्थी की खुशी में पूरे देश में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी उत्सव में शरीक हुए. बप्पा की मूर्ति को घरों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी स्थापित करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चहीते स्टार्स की तस्वीरें दिखाने जा रहे जिन्होंने बड़े […]

Advertisement
  • August 26, 2017 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: गणेश चतुर्थी की खुशी में पूरे देश में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी उत्सव में शरीक हुए. बप्पा की मूर्ति को घरों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी स्थापित करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चहीते स्टार्स की तस्वीरें दिखाने जा रहे जिन्होंने बड़े ही धूमधाम से अपने घरों में बप्पा की मूर्ति को स्थापित किया.
 
1. रोहन मेहरा
 
 
सबसे पहले बात करते हैं बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके रोहन मेहरा की. जी हां रोहन मेहरा ने अपने घर में में गणपति भगवान की स्थापना के बाद बप्पा की पूजा करते हुए नजर आए, इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह भी नजर आ रही हैं.
 
2. टीना दत्ता
 
 
ऊपर तस्वीर में मशहूर टीवी सीरियल उतरन की एक्ट्रेस टीना दत्ता बप्पा की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं. टीना दत्ता ने उतरन में इच्छा नाम की लड़की का किरदार निभाया है. उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया है
 
3. राकेश बापट
 
 
बॉलीवुड एक्टर राकेश बापट ने अपनी पत्नी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगर के साथ मिलकर अपने घर में बप्पा की धूमधाम से स्थापना की और उनकी पूजा की. बता दें कि राकेश बापट और उनकी पत्नी टीवी सारियल मर्यादा में एकसाथ नजर आ चुके हैं.
 
4. पराग त्यागी 
 
 
टीवी सीरियल ब्रह्मराक्षस फेम पराग त्यागी और उनकी पत्नी शैफाली ने भी अपने घर में बप्पा की पूजा की. बता दें कि पराग त्यागी ने इस सीरियल में  ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो पवित्र रिश्ता सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. वहीं उनकी पत्नी शैफाली उस एलबम सॉग्न कांटा लगा गाने से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
 
5. मोनालिसा
 
 
बिग बॉस-10 से मशहूर हुईं मोनालिसा ने भी बप्पा की पूजा की. इस दौरान मोनालिसा ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है. बता दें कि मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में ही शादी रचाई थी.
 
6. देवोलीना भट्टाचार्जी
 
 
‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने गणपति को काफी सुंदर तरीके से सजाकर उनकी पूजा की. देवोलीना साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. 
 
7. अर्जुन बिजलानी
 
 
टीवी के मशूहर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने घर गणपति को स्थापित की. इस दौरान अर्जुन और उनकी पत्नी नेहा स्वामी बप्पा की पूजा करत् नजर आए.
 
8. भारती सिंह
 
 
वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने घर बप्पा को कुछ इस तरह सजाया है. तस्वीर में भारती अपने मंगेतर हर्ष के साथ नजर आ रही हैं. 
 

Tags

Advertisement