मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से ही सुर्खियों में छाए रहते है. अब तैमूर के चाहने वालों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है.
दरअसल, खबर है कि बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का बेटा तैमूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है. यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन ये सही है.
अंग्रेजी वेबसाइट मुबंई मिरर के एक रिपोर्ट के अनुसार तैमूर और किसी के साथ नहीं बल्कि अपनी मां करीना कपूर के साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर जल्द ही अपनी कमबैक मूवी ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली हैं.
बॉलिवुड के सबसे चहेते स्टारकिड तैमूर भी करीना कपूर के साथ ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में तैमूर का करीना कपूर के साथ इस फिल्म में एक छोटा सा सीन होगा.
वहीं फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा नम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगी.
करीना की कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में तैमूर नजर आ सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मुंबई मिरर को बताया है कि तैमूर का एक शॉट इस फिल्म में होगा और इसके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.